उत्तर प्रदेश

बागेश्वर धाम : हिन्दुओं की भावना आहत करने के आरोप में धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा दर्ज

Paliwalwani
बागेश्वर धाम : हिन्दुओं की भावना आहत करने के आरोप में धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा दर्ज
बागेश्वर धाम : हिन्दुओं की भावना आहत करने के आरोप में धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश. बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. मुजफ्फरपुर जिले के एसीजीएम फर्स्ट वेस्ट के कोर्ट में हिंदुओं की भावना को आहत पहुंचने के मामले में उनके खिलाफ सोमवार परिवाद दायर किया गया है. खुद की तुलना भगवान से की जाने को लेकर परिवाद दायर किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 10 मई 2023 को रखा गया है. 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर इन धाराओं में मामला दर्ज

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताकर हिंदू समाज का रक्षक करने वाला बयान दिया था, जिसको लेकर आज मुजफ्फरपुर की कोर्ट में हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने को लेकर परिवाद दायर किया गया है, जिसमें आईपीसी की धारा 295(क) 298 और 505 के तहत मामला को दर्ज कराया है.

राजस्थान में दिया था बयान

राजस्थान के एक धार्मिक आयोजन के दौरान में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा एक बयान जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताकर हिंदू धर्म की रक्षा करने वाला खुद को बताया था, जो कि हिंदू धर्म की भावना को आहत करता है. कोई इंसान खुद को भगवान का रूप बताकर अवतार कैसे बता सकता है? जो कही न कही हिंदू धर्म को गुमराह करने की उनकी सोच को बताता है. इससे आहत होकर कोर्ट में मामला को दर्ज कराया है, जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए मामले में सुनवाई की तिथि 10 मई मुकर्रर किया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News