उत्तर प्रदेश
भाजपा विधायक विक्रम सैनी के बिगड़े बोल : रखो 2 पिस्तौल और पत्थर
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश : मुजफ्फरपुर से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्होंने व्यापारियों से पत्थर, पिस्तौल और हथियार दुकानों में रखने की बात की है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह पत्थरबाजों को ट्रेनिंग देने के लिए स्थान की व्यवस्था करा रहे हैं।
इन दिनों देशभर में राजनेताओं के बयान आग उगल रहे हैं। गाहे-बगाहे इन बयानों से पार्टीया भी मुसीबत में आ जाती है और फिर पार्टीयो के बड़े नेताओं को सफाई देनी पड़ती है। अब बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी का बयान सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल शनिवार को जानसठ तहसील क्षेत्र के वाजिदपुर कवाली गांव में एक सम्मान समारोह में बोलते हुए विधायक विक्रम सैनी ऐसी बातें कह गए जो चर्चा का विषय बन गई। विधायक जी ने दुकानदारों को अपनी सुरक्षा के लिए खुद हथियार हटाने उठाने और हमले से जान बचाने की संस्कृति लाने की बात की।
उन्होंने कहा कि पुलिस की अपनी सीमाएं हैं और जब तक पुलिस आती है तब तक हमलावर अपना काम कर जाते हैं इसीलिए हर दुकानदार को अपने दुकान में एक पत्थर की पेटी, 4 5 कृषि के उपकरण और दो पिस्तौल रखना चाहिए। विधायक जी ने यहां तक कह दिया कि वे अपने आश्रम में युवाओं को पत्थरबाजों से निपटने के लिए लाठी बाजी और पत्थरबाजी की ट्रेनिंग भी देंगे।