उत्तर प्रदेश
आजमगढ़ : जीत के बाद पहली बार रवि किशन से मिले निरहुआ, लग गए गले, देखें- लोग करने लगे कमेंट
Pushplataभोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ अकसर लाइमलाइट पर छाए रहते हैं। अभिनेता की दमदार एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं। फैंस को भी निरहुआ के गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब निरहुआ राजनीति में कदम रख चुके हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतकर सांसद बने हैं। बीजेपी से सांसद चुने जाने के बाद पहली बाद एक्टर ने गोरखपुर सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन से मुलाकात की है। जिसकी तस्वीर रवि किशन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
रवि किशन ने शेयर की तस्वीर:
गोरखपुर सांसद रवि किशन ने दिनेश लाल यादव के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में निरहुआ रवि किशन को गले लगाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए रवि किशन ने लिखा कि जीतने के बाद आत्मीय मिलन आज गोरखपुर में। इतना ही नहीं निरहुआ ने भी इसी तस्वीर को ट्वीट किया था और लिखा था इस तस्वीर के लिए अच्छा शीर्षक दें। अब भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं की तस्वीर पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं:
एक यूजर लिखते हैं कि भाई ही भाई का अपना है। एक यूजर ने लिखा कि रवि किशन दिनेश लाल यादव से कहते हैं कि अभी तक आप सांसद बन कर मजे ले रहे थे अब कहां जाओगे। एक यूजर लिखते हैं कि बड़े मिया तो बड़े मिया छोटे मिया सुभान अल्लाह। रवि नाम के यूजर लिखते हैं कि अगर भरत मिलाप हो गया हो तो कुछ काम की बातें कर लो। एक यूजर लिखते हैं कि एक जंगल में दो शेर घर जाओ निरहुआ हो गई देर। सोनू नाम के यूजर लिखते हैं कि बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा, सलामत रहे दोस्ताना हमारा।
एक यूजर लिखते हैं कि रवि कहो या दिनेश दोनो का मतलब एक ही है। दोनो सूर्य के पर्याय है दोनो काम अंधेरा भगाना है। पुष्पेंद्र नाम के यूजर लिखते हैं कि कुंभ के मेले में बिछड़े हुए दो भाई। एक यूजर लिखते हैं कि रवि किशन निरहुआ से कहते हैं कि भाई हम दोनों ने पहले फ़िल्म में जनता को बनाया अब नेता बन फिर से जनता को बनाएंगे फ़िल्म और राजनीति दोनों से ताबड़तोड़ कमाएंगे। एक यूजर लिखते हैं कि आजमगढ़ ने गोरखपुर को गले लगा लिया। दीपक नाम के यूजर लिखते हैं कि कल के बिछड़े आज बीजेपी में मिले।