उत्तर प्रदेश

अयोध्या राममय : दीपोत्सव की अद्भुत छटा चारों ओर बिखरी : पीएम मोदी ने किया संबोधित

Paliwalwani
अयोध्या राममय : दीपोत्सव की अद्भुत छटा चारों ओर बिखरी : पीएम मोदी ने किया संबोधित
अयोध्या राममय : दीपोत्सव की अद्भुत छटा चारों ओर बिखरी : पीएम मोदी ने किया संबोधित

अयोध्या : अयोध्या दिवाली से एक दिन पूर्व राममय हो गई है. दीपोत्सव की अद्भुत छटा चारों ओर बिखरी हुई है. रामकथा पार्क को राजभवन की तरह सजाया गया है. इन सबके बीच भव्य दीपोत्सव आयोजन में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी खासतौर पर अयोध्या पहुंचे. 

पीएम मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. रामलला का दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर के नक्शे को देखा और जानकारी ली. पीएम मोदी ने निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने महर्षि वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राजतिलक कर आरती उतारी और सभा को संबोधित किया. सभी देशवासियों से पंच प्राणों को आत्मसात करने का आह्वान किया है. 

इन पंच प्रांणों की ऊर्जा जिस एक तत्व से जुड़ी है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य. आज अयोध्या नगरी में, दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर हमें अपने इस संकल्प को दोहराना है, श्रीराम से सीखना है.

राजा राम का अभिषेक, ये सौभाग्य

श्री रामलला के दर्शन और उसके बाद राजा राम का अभिषेक ये सौभाग्य रामजी की कृपा से ही मिलता है. जब श्रीराम का अभिषेक होता है, तो हमारे भीतर भगवान राम के आदर्श, मूल्य और दृढ़ हो जाते हैं. आजादी के अमृतकाल में भगवान राम जैसी संकल्प शक्ति, देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी. भगवान राम ने अपने वचन में, अपने विचारों में, अपने शासन में, अपने प्रशासन में जिन मूल्यों को गढ़ा, वो सबका साथ-सबका विकास की प्रेरणा हैं और सबका विश्वास-सबका प्रयास का आधार हैं.

राम मंदिर बनते ही बढ़ेगा पर्यटन, आएंगे पर्यटक

प्रधानमंत्री मोदी अयोध्यावासियों से कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ ही आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी. ऐसे में अयोध्या स्वच्छ और यहां के लोगों का व्यवहार अच्छा हो. यह यहां के लोगों को तय करना है. उन्होंने कहा कि कितना अच्छा हो कि अयोध्या के नागरिकों का व्यवहार भी अपने आप में मानक बने.

आधुनिक संसाधनों से लैस राजमार्ग

अयोध्या के नेशनल हाइवे आधुनिक संसाधनों से भी लैस किए जाएंगे. साथ ही सड़क के बीच वाले स्थान पर भगवान की अलग-अलग स्वरूप की प्रतिमाएं लगाई जा रही हैं. इसके अलावा, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि वाल्मीकि सहित अन्य कई महाऋषियों और देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित किए जाने की भी योजना पर काम किया जा रहा है. वहीं, कई स्थानों पर आधुनिक फव्वारा और रामायणकालीन वृक्ष भी लगाए जा रहे हैं.

धर्म नगरी का होगा एहसास

अयोध्या के जिलाधिकारी (डीएम) नीतीश कुमार ने कहा ने दीपोत्सव के पहले नेशनल हाइवे के द्वारा डिवाइडर पर जो सौंदर्यीकरण किया जा रहा है उसमें अयोध्या के अध्यात्म से जुड़ी हुई मूर्तियां लगाई जा रही हैं. साथ ही डिवाइडर की फर्निशिंग की जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News