उत्तर प्रदेश

सावधान! 3 दिनों तक अयोध्या जाने पर लगी पाबंदी

paliwalwani
सावधान! 3 दिनों तक अयोध्या जाने पर लगी पाबंदी
सावधान! 3 दिनों तक अयोध्या जाने पर लगी पाबंदी

उत्तर प्रदेश : अमेठी से यदि आप अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो आप अपना प्लान कैंसिल कर दीजिए. जिला प्रशासन की तरफ से तीन दिनों तक अयोध्या जाने पर पूर्णतया प्रबंध लगाया गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है की तीन दिनों तक जनपद का कोई भी नागरिक अयोध्या ना जाए. इतना ही नहीं अन्य जनपदों के लोग जो भी अमेठी के रास्ते अयोध्या जाना चाहते हैं उनके अयोध्या जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं.

निजी वाहन पर भी प्रतिबंध

जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार जिन लोगों का बस या ट्रेन से अयोध्या जाने का प्लान है उन टिकट को भी निरस्त करने के निर्देश प्रशासन ने जिम्मेदारों को दिए हैं. इसके साथ निजी वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं इस पूरे आदेश पर जिलाधिकारी राकेश मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा के चलते फैसला लिया जा रहा है. इसके साथ ही शासन से भी निर्देश मिले थे. इन तिथियां में सिर्फ उन्हीं लोगों को अयोध्या जाने की अनुमति मिलेगी जिनके पास वैलिड पास होगा.

पाकिंग अभियान

वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलमारन ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस टीम के साथ बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही बॉर्डर टू बॉर्डर सभी पुलिस कर्मियों और नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर सिर्फ उन्ही वाहनों को अयोध्या जाने की अनुमति दी जाएगी जिनके पास वैलिड पास रहेगा. इसके अलावा बस निजी वाहन व्यावसायिक वाहन के साथ किसी भी वाहनों के अयोध्या जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इसके लिए अमेठी जिला प्रशासन पहले ही सजग हो गया है. जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में 20 जनवरी 21 जनवरी और 22 जनवरी 2024 को जन सामान्य के अयोध्या जाने पर रोक लगाई गई है. इसके लिए जिला प्रशासन ने ग्राम प्रधान पंचायत सचिव और लेखपालों के माध्यम से युक्त तिथियां में जनपद वासियों को अयोध्या जाने से रोकने के लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News