उत्तर प्रदेश

अंतिम संस्कार को लेकर नोकझोंक, पुलिस शव को चिता से उठा ले गई...

paliwalwani
अंतिम संस्कार को लेकर नोकझोंक, पुलिस शव को चिता से उठा ले गई...
अंतिम संस्कार को लेकर नोकझोंक, पुलिस शव को चिता से उठा ले गई...

उत्तर प्रदेश. आगरा में एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार की तैयारी की गई. बुजुर्ग का शव चिता पर था, इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और शव को चिता से उठा लाई. यह देखकर दाह संस्कार में आए लोगों में हड़कंप मच गया.

वहीं दो लोग बुजुर्ग के अंतिम संस्कार को लेकर आपस में भिड़ गए. एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे. दरअसल थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव सिरौली में बुजुर्ग के दाह संस्कार को लेकर उनके दो नातियों में विवाद हो गया था. बुजुर्ग की मौत उसकी एक बेटी के घर में हुई थी, इस वजह से एक नाती ने बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताई थी.

बुजुर्ग की मौत के बाद उसकी बेटी और नाती भी पहुंचा था, जिसे देखकर बुजुर्ग के पोते ने हंगामा कर दिया. उसने पुलिस तक बुला ली और शव का पोस्टमार्टम के लिए अड़ गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन रिपोर्ट में मौत स्वाभाविक होना पाया गया. इसके बाद पोते और नाती के हाथों से बुजुर्ग को मुखाग्नि दिलाई गई.

गांव सिरौली के रहने वाले 87 वर्षीय शिवराज सिंह कृषि विभाग से हेड क्लर्क पद से रिटायर हुए थे. उनके दो बेटे आगरा में रहते हैं. शिवराज सिंह की मृत्यु मथुरा में उनकी बेटी डॅाली उर्फ बृजबाला के यहां हुई. मथुरा से उनके बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेटी बृजबाला और बुजुर्ग का नाती युवराज सिंह पुश्तैनी गांव सिरौली में दाह संस्कार के लिए पहुंचा था. बुजुर्ग के दाह संस्कार की तैयारी की जा रही थी.

बुजुर्ग के शव को चिता पर लिटाया जा चुका था. इसी दौरान शिवराज सिंह का पोता आर्यन भी मौके पर पहुंचा. आर्यन ने शिवराज सिंह की हत्या का आशंका जताई और हंगामा शुरू कर दिया. आर्यन ने पुलिस को फोन करके बुला लिया. थाना मलपुरा पुलिस ने आर्यन की शिकायत पर शव को चिता से उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवराज की मौत का कारण स्वाभाविक निकला. इसके बाद पुलिस ने नाती और पोतों के हाथ से बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार करवाया.

सांकेतिक तस्वीर

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News