उत्तर प्रदेश

श्रेया पालीवाल आगरा की राष्ट्रीय निशानेबाज में ऊंची ऊड़ान

sajay Paliwal
श्रेया पालीवाल आगरा की राष्ट्रीय निशानेबाज में ऊंची ऊड़ान
श्रेया पालीवाल आगरा की राष्ट्रीय निशानेबाज में ऊंची ऊड़ान

आगरा। ताज नगरी की श्रेया पालीवाल 24 मीटर स्पोट्र्स .22 बोर में आगरा की पहली राष्ट्रीय निशानेबाज बन कर समाज में एक ओर प्रतिभा ने त्रिवेन्द्रम (केरल) में हुई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए पालीवाल समाज को गौरवान्वित किया। श्रेया पालीवाल ऐसी पहली निशानेबाज है जो विदेश से .22 पिस्टल ओर 1500 कारतूस आयात करेगी। श्रेया पालीवाल भविष्य में भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल में प्रतिभाग कर सकेगी। श्रेया पालीवाल के पिता श्री शंशाक पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि बेटी बचपन से ही निशाने बाजी में अपना ध्यान आकर्षित करती रही है। परिवार के लोगों ने फिर श्रेया को इसी खेल में ज्यादा ध्यान देने को कहा। श्रेया पालीवाल डीपीएस में कक्षा 11 की विधार्थी है ओर कोच हिमांशु मित्तल ने अपनी पिस्टल से अभ्यास कराया था। उसने एयर पिस्टल स्पर्धा में लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निशानेबाजी का दर्जा प्राप्त किया। श्रेया पालीवाल को पालीवाल वाणी एवं पालीवाल समाज कोणावटी, प्रतिनिधि संजय पालीवाल, जिला रायफल क्लब आगरा अध्यक्ष, जिलाधिकारी श्री गौरव दयाल, अपर जिलाधिकारी नगर केपी सिंह, आएसओ. राजेश कुमार सिंह, बिल्लु चौहान, हरि सिंह, डाॅ. अशोक रैना एवं प्रभारी श्री रोहित जैन, विक्रांत सिंह तोमर ने हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी।

किसी ने सच ही कहा है जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैं वह समुद्रों पर भी पत्थर के पुल बना देते हैं।

paliwal

paliwal

paliwal

पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News