उदयपुर
सर्व ब्राह्मण विवाह समिति का उदयपुर में सामुहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी को
Premalata Paliwal-Mahavir Vyas...✍️? विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन जारी-सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी
उदयपुर। सर्व ब्राह्मण विवाह समिति राजसमंद संभाग प्रवक्ता श्री जशवंत पालीवाल एवं कानूनी सलाहकार एडवोकेट श्री हरीश पालीवाल उदयपुर ने पालीवाल वाणी को बताया किसर्व ब्राह्मण मेंवाड़ पालीवाल, मेनारिया, नागदा सामुहिक विवाह समिति उदयपुर संभाग की ओर से आगामी फरवरी माह में बसंत पंचमी को उदयपुर में आयोजित किए जाने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समिति की ओर से समस्त संभाग स्तरीय बैठकों का आयोजन कर समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन किए जाने का लगातार क्रम जारी है। समारोह व व्यवस्थाओं को लेकर समिति पदाधिकारियों द्वारा संभागवार सदस्यों की बैठक लेकर जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है।
? यज्ञोपवित संस्कार के लिए बटुकों का पंजीयन
सर्व ब्राह्मण मेंवाड़ पालीवाल, मेनारिया, नागदा सामुहिक विवाह समिति उदयपुर संभाग की ओर से प्रतिदिन विवाह योग्य विदुर, तलाकशुदा, परित्यक्ता के साथ यज्ञोपवित संस्कार के लिए बटुकों का पंजीयन किया जा रहा है। विवाह सम्मेलन को लेकर स्थान, भोजन, पंजीयन, सामग्री वितरण, पेयजल, टेण्ट, कार्ड वितरण, छपाई वेबसाइट आदि सहित सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु समिति पदाधिकारियों द्वारा जिम्मेदारीं सौंपी जा रही है। सर्वश्री समिति व्यवस्थापिका प्रेमलता पालीवाल, संस्थापक सचिव एचआर पालीवाल, अध्यक्ष ओमप्रकाश नंदवाना, वरिष्ठ परामर्शदाता रामचंद्र पालीवाल, सामुहिक विवाह संयोजक राजेन्द्र नंदवाना सहित समाज के गणमान्य व समिति के पदाधिकारी की ओर से राजसमंद, उदयपुर व संभाग के विभिन्न जिलों में बैठक ली जा रही है। राजसमंद में पुष्पा पालीवाल की अध्यक्षता एवं अमरशंकर के संयोजन में आयोजित बैठक में 3 जोड़ों का पंजीयन किया गया है।
? जोड़ों का निगम में होगा पंजीयन
समिति के कानूनी सलाहकार श्री हरीश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह में विवाह जोड़े में बंधने वाले सभी दंपतियों का विवाह के 3 दिन पश्चात नगर निगम उदयपुर के माध्यम से पंजीयन कराकर उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Premalata Paliwal-Mahavir Vyas...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*