उदयपुर
मेनारिया समाज के श्री ललित मेनारिया अंतर्राष्ट्रीय प्रेस संगठन के सदस्य मनोनित
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal
उदयपुर । मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री ललित मेनारिया को यूनाइटेड नेशन इंटर गवर्नमेंटल आर्गनाइजेशन ने यूनाइटेड नेशन जर्नलिस्टस उदयपुर को सदस्य मनोनित किया गया। श्री मेनारिया को यह नियुक्ति पत्र उन्हें चार साल की प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकारिता सेवा में उपलक्ष्य में दिया गया। श्री ललित मेनारिया उन चुनिंदा पत्रकारों में से एक है जिन्हें सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता में अपना विशेष योगदान देने पर सदस्यता प्रदान की गई। आप मूलत : चित्तौड़गढ़ जिला ग्राम. चौकड़ी के निवासी है। आपके मनोनित होने पर मेनारिया समाज के के कई समाजसेवी, पदाधिकारी एवं पालीवाल वाणी समूह ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal ...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406