उदयपुर
सामुहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन हेतु बैठक 8 सितंबर को
paliwalwaniउदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा आगामी परिचय सम्मेलन एवं सामुहिक विवाह के आयोजन के लिये विशेष चर्चा हेतु दिनांक 8 सितंबर 2024 को प्रात : 11.00 बजे से बैठक समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेश चंद्र पंड्या की अध्यक्षता में एवं संत एच आर पालीवाल के सानिध्य में आदिगौड ब्राह्मण समाज का नोहरा, ही.म. सेक्टर-5 मे रखी गई हैं.
जिसमें समिति द्वारा 25 वें परिचय सम्मेलन एवं 10 वें सामुहिक विवाह आयोजन हेतु विशेष चर्चा की जायेगी. बैठक में सर्वसमाज के समस्त उपाध्यक्ष व जिला एवं देहात अध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी सदस्यगण भाग लेंगे. समिति के संभागीय अध्यक्ष के अनुसार सभी जिलों से पदाधिकारीयों को भी इस मुख्य बैठक में भाग लेने हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया हैं.