उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती सुमन बाला जोशी (पालीवाल) का निधन
paliwalwani
उदयपुर. पालीवाल समाज उदयपुर की समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल एवं श्रीमती नंदनी पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर की समाजसेविका श्रीमती सुमन बाला धर्मपत्नी श्री गोपाल जी जोशी (पालीवाल) मूल निवासी नाथूवास, वर्तमान निवासी 63, गांधी काम्पलेक्स, कालका माता रोड उदयपुर, राजस्थान का आज दिनांक 3 जून 2024 सोमवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 3 जून 2024 सोमवार को दोपहर बाद 1ः15 बजे निज निवास स्थान 63, गांधी काम्पलेक्स, कालका माता रोड, उदयपुर, राजस्थान से प्रस्थान होकर अशोकनगर मोक्ष धाम के लिए जाएगी.
शोकाकुल : गोपाल जोशी, अरुण जोशी, रोहित जोशी, सरण जोशी एवं समस्त जोशी परिवार नाथूवास एवं उदयपुर.