Friday, 31 October 2025

उदयपुर

श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी के साथ उदयपुर में नगर भ्रमण

Mahaveer Vyas...✍️
श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी के साथ उदयपुर में नगर भ्रमण
श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी के साथ उदयपुर में नगर भ्रमण

उदयपुर। विप्र फाउंडेशन उदयपुर ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार दिनांक 20 अगस्त 2018 को प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी आशुतोष भगवान् श्री महाकालेश्वर उदयपुर की अति प्राचीन सिद्धपीठ श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण, रानी रोड उदयपुर से शाही सवारी के साथ नगर भ्रमण हेतु दोपहर 12.15 बजे अभिजीत मुहूर्त में प्रस्थान करेंगी। इस पावन अवसर पर विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा राज राजेश्वर भगवान् श्री परशुराम जी की भव्य प्रतिमा की झांकी भी शाही सवारी के साथ नगर भ्रमण के दौरान होगी। आप सभी विप्र जनों से निवेदन है कि दोपहर 11ः45 बजे महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में पधारे, जहाँ भगवान् परशुरामजी का पूजन किया जायेगा। इस पावन अवसर पर विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा सर्वब्राह्मण समाज की और से शाही सवारी के साथ महाकाल भक्तों का भव्य स्वागत किया जाएगा। अधिक से अधिक संख्या में इष्ट मित्रों के साथ सपरिवार पधार कर आशुतोष भगवान् श्री महाकालेश्वर पुण्य लाभ अर्जित करे।
विप्र फाउंडेशन उदयपुर द्वारा स्वागत स्थल :- पलटन मस्जिद के सामने, चेटक सर्कल उदयपुर
समय :- दोपहर 1=00 बजे (सही समय)
नोट :- समस्त विप्र जन समय से पूर्व पधारे तथा प्रभु श्री महाकाल के श्री विग्रह के दर्शन का लाभ प्राप्त कर नगर भ्रमण यात्रा में शामिल हो। भगवान् श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी (नगर भ्रमण) का कार्यक्रम :-
20 अगस्त 2018 सोमवार
दोपहर 12.15 बजे महाकालेश्वर मंदिर परिसर से प्रस्थान
दोपहर 01.00 बजे विप्र फाउंडेशन - उदयपुर की और से सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा शाही सवारी का स्वागत
दोपहर 01.30 बजे हाथीपोल पर भगवान् महाकालेश्वर, देवी महाकाली एवं शनि देव का परस्पर पूजन स्तवन।
दोपहर. 3.30 बजे जगदीश चौक पर भगवान् श्री महाकालेश्वर व प्रभु श्री जगदीश का परस्पर पूजन स्तवन।
सायंकाल 06ः00 बजे अम्बामाता मंदिर परिसर में भगवान् श्री महाकालेश्वर व मॉं अम्बामाता का परस्पर पूजन स्तवन। निवेदक :. विप्र फाउंडेशन उदयपुर, राजस्थान

हमारा सौभाग्य है...आपका साथ पाकर...धन्यवाद दिल से...
पालीवाल वाणी ब्यूरो-sunil paliwal...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...


whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News