धर्मशास्त्र

भगवान की भक्ति के समय धूप जलाना क्यों होता है जरूरी : जानें क्या हैं फायदे

Paliwalwani
भगवान की भक्ति के समय धूप जलाना क्यों होता है जरूरी : जानें क्या हैं फायदे
भगवान की भक्ति के समय धूप जलाना क्यों होता है जरूरी : जानें क्या हैं फायदे

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली धूप बत्ती जड़ी-बुटियों से बनी होती है. और जब इन्हें जलाया जाता है तो इनकी सुगंध से कीटों का नाश होता है. और प्राकृतिक रूप से कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इस दौरान दीपक, अगरबत्ती और धूप आदि के बिना पूजा को पूरा नहीं माना जाता है. ऐसे ही हिंदू धर्म में धूप जलाने का भी विशेष महत्व है. पूजा के दौरान धूप जलाना देवता की पूजा के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. किसी भी पूजा, बड़ी पूजा, के दौरान भगवान की भक्ति का प्रतीक धूप जलाई जाती है. माना जाता है कि धूप बत्ती जलाने से घर में अच्छा या सकारात्मक माहौल बना रहता है. 

धूप बत्ती जड़ी-बुटियों से : कहते हैं कि पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली धूप बत्ती जड़ी-बुटियों से बनी होती है. और जब इन्हें जलाया जाता है तो इनकी सुगंध से कीटों का नाश होता है. और प्राकृतिक रूप से कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. धूपबत्ती बलिदान का प्रतीक होती है. वे सिखाती है, कि दूसरों की खातिर कैसे खुद को बलिदान किया जाता है. 

धूपबत्ती के लाभ :  नेगेटिविटी होती है दूर- कहते हैं कि घर में सकारात्मक समावेश बनाए रखने और नकारात्मकता को दूर रखने के लिए पूजा के दौरान धूपबत्ती जलाई जाती है. शास्त्रों के अनुसार धूपबत्ती जलाने से घर का माहौल अच्छा रहता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है. 

 धूप बत्ती की खूशबू और धुएं से : मानसिक शान्ति और प्रसन्नता- पूजा के दौरान जलाई जाने वाली धूप के कई फायदे हैं. लेकिन एक खास लाभ है कि धूप बत्ती की खूशबू और धुएं से व्यक्ति के मन को प्रसन्नता और मानसिक शान्ती मिलती है. इसलिए पूजा के दौरान धूप बत्ती अवश्य जलानी चाहिए. 

भगवान होते हैं खुश :  पुराणों और शास्त्रों के अनुसार धूपबत्ती देवताओं को अत्यंत प्रिय होती है. साथ ही, ऐसा भी माना जाता है कि अगर पूजा के दौरान घर में धूप बत्ती जलाई जाए तो देवता खुश होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है. 

तनाव मिनटों में ही दूर  : अगर आपको दिनभर किसी तरह का स्ट्रेस या तनाव है तो भगवान की आरती के समय धूपबत्ती जलाएं. और 15 मिनट धूपबत्ती को देखते हुए ध्यान लगाएं. ऐसा करने से आपका तनाव मिनटों में ही दूर हो जाएगा. 

(सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News