धर्मशास्त्र
Salasar Balaji Mandir Live Darshan : हनुमान जयंती पर कीजिये सालासर बालाजी धाम के लाइव दर्शन
Paliwalwaniराजस्थान के चूरू जिले में स्थित राम के प्रिय भक्त और ज्ञानियों में अग्रगण्य महाबली हनुमान (बालाजी महाराज) का सिद्ध मंदिर ( सालासर बालाजी धाम ) सालासर बालाजी के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर की स्थापना संत मोहनदास जी महाराज ने विक्रम संवत 1811 में श्रावण शुक्ल नवमी को की थी। शेखावाटी की सुजानगढ़ में तहसील में स्थित यह मंदिर हनुमान भक्तों की आस्था का केन्द्र है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं।