धर्मशास्त्र

Numerology: दिल जीतने में माहिर होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, ऐसी होती है शादीशुदा लाइफ

Pushplata
Numerology: दिल जीतने में माहिर होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, ऐसी होती है शादीशुदा लाइफ
Numerology: दिल जीतने में माहिर होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, ऐसी होती है शादीशुदा लाइफ

Mulank 3: हिन्दू ज्योतिष में भविष्य का पता लगाने के लिए कई तरह की ज्योतिष विद्याओं का उपयोग किया जाता है। लग्न राशि के अलावा न्यूमेरोलॉजी (Numerolgy) यानी अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) को भी बेहद खास माना जाता है। 

इस मूलांक की लड़कियां होती हैं बेहद चालाक (Mulank 3 ki Ladkiyan Nature) 

ज्योतिषाचार्य अनुसार मूलांक 3 की लड़कियां दिमाग की बेहद तेज होती हैं। आपको बता दें मूलांक 3 का गुरु ग्रह से संबंध होता है। यानी 3 मूलांक वालों का स्वामी ग्रह गुरू होता है। गुरू ग्रह को सभी ग्रहों का स्वामी यानी देव गुरू माना जाता है।

3 मूलांक किसका होता है

न्यूमेरोलॉजी के अनुसार जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 31 या 30 तारीख को होता है उनका मूलांक 3 होता है।

मूलांक 3 में जन्मी लड़कियों का व्यक्तित्व 

अंक ज्योतिष (Numerology) में ऐसा माना जाता है कि मूलांक 3 की लड़कियां (Mulank 3 ki Ladkiyan) किसी पर भी निर्भर नहीं होती। ऐसा माना जाता है कि इस मूलांक में जन्मी लड़कियां दिमाग की बहुत तेज होती हैं। ये किसी काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहती हैं।

अपने मामलों में नहीं अड़ानें देती टांग

अंक ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि मूलांक 3 वाली लड़कियां (Mulank 3 personality) अपने निजी मामलों में किसी को टांग नहीं अड़ाने देतीं। यानी ये दिमाग की काफी तेज होती हैं। मूलांक 3 वाली लड़कियों को किसी के सामने झुकना पसंद नहीं होता।

पढ़ने में होती हैं बेहद तेज (Mulank 3 Career) 

मूलांक 3 वाली लड़कियों को लेकर कहा जाता है कि ये पढ़ाई में भी बेहद तेज होती हैं। यदि कारण है कि ये बड़े पद को प्राप्त करती हैं। कामयाबी इनके कदम चूमती है।

दिल जीतने में होती हैं माहिर

ऐसा माना जाता है कि 3 मूलांक में जन्म लेनी वाली लड़कियां हंसमुख स्वभाव की होती हैं। इतना ही नहीं वे दूसरों को भी हंसाती हैं। मूलांक 3 वाली ये लड़कियां अपने खुशनुमा व्यवहार से दूसरों का दिल जीतने में माहिर होती हैं।

कैसी होती है शादीशुदा जिंदगी (Mulank 3 Married Life) 

ऐसा माना जाता है 3 मूलांक वालों की शादीशुदा जिंदगी काफी खुशनुमा होती है। इनके अपनी पति के साथ बहुत अच्छी होती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News