धर्मशास्त्र
समस्या नहीं, हल तलाशें : बिजनेस और करियर में चाहिए सफलता, जीवन में उतार लें चाणक्य की ये बातें
Paliwalwaniचाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति गंभीर होना चाहिए. जो व्यक्ति अपने कार्य से प्रेम करता है, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. चाणक्य की ये बात बिजनेस और करियर में भी सफलता दिलाने में सहायक है. चाणक्य की गिनती देश के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य जानते थे कि राष्ट्र की प्रगति में दक्ष व्यक्तियों का अहम योगदान होता है. दक्ष और कुशल व्यक्तियों की हर क्षेत्र में आवश्यकता होती है.
व्यापार और जॉब के क्षेत्र में भी उन्हीं लोगों को सफलता प्राप्त होती है जो अपने कार्य, जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और कर्मठता से करते हैं. क्योंकि ऐसे लोग ही विकास में अपना योगदान देने में सक्षम होते हैं. बिजनेस, जॉब और करियर में यदि सफलता की पताका फहराना चाहते हैं, तो चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतार लेना चाहिए.
समस्या नहीं, हल तलाशें
चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति हर कार्य में समस्या तलाशते हैं या फिर बाधा आने पर हिम्मत हार जाते हैं तो ऐसे व्यक्ति को सफलता प्राप्त नहीं होती है. सफलता उन्हीं लोगों को मिलती है जो समस्या का हल तलाशने में जीजान से जुट जाते हैं. समस्या है तो उसका हल भी सुनिश्चित है. इस बात को सदैव ध्यान में रखना चाहिए. व्यक्ति को परिश्रम के प्रवाह को बाधा आने पर कभी नहीं रोकना चाहिए बल्कि अधिक गति से समस्या पर प्रहार करना चाहिए.
प्रयास रखते हैं मायने
चाणक्य के अनुसार जीवन में हार-जीत, सफलता और असफलता इतने मायने नहीं रखते हैं. जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब कठोर परिश्रम के बाद भी मनचाहे परिणाम प्राप्त नहीं होते हैं, लेकिन इससे हार कर बैठ जाना गलत है. कभी-कभी सफलता से अधिक किसी कार्य के लिए की गई अथक मेहनत भी सराहना प्राप्त करती है.