धर्मशास्त्र

चाणक्य के अनुसार मन में सोचे गए कार्य को पूरा होने तक ढिंढोरा नहीं पीटना चाहिए वरना होती है जग हंसाई

Paliwalwani
चाणक्य के अनुसार मन में सोचे गए कार्य को पूरा होने तक ढिंढोरा नहीं पीटना चाहिए वरना होती है जग हंसाई
चाणक्य के अनुसार मन में सोचे गए कार्य को पूरा होने तक ढिंढोरा नहीं पीटना चाहिए वरना होती है जग हंसाई

आचार्य चाणक्य को भारत का सबसे बड़ा राजनीतिज्ञ माना गया है. उन्होंने ऐसे कई नियम और बातें कही है जो आज भी आम जन-मानस को प्रेरणा देती है. चाणक्य नीति के अनुसार सफलता पाने के लिए कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखना चाहिए. कभी कभी हमारी जरा सी लापरवाही बड़ी हानि का कारण बन सकती है. जिस कारण मेहनत बेकार हो जाती है. आचार्य चाणक्य को कौटिल्य और विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना गया है.

आचार्य चाणक्य का संबंध प्राचीन तक्षशिला विश्वविद्यालय से था, चाणक्य यहां पर आचार्य हुआ करते थे. चाणक्य कूटनीति के माहिर थे. वे अर्थशास्त्री भी थे. चाणक्य के अनुसार इन बातों का ध्यान हमेशा रखना चाहिए.

मन में सोचे गए कार्य को हमेशा गुप्त रखे

चाणक्य नीति की माने तो मन में सोचे गए कार्य के बारे में कभी किसी से कुछ नहीं कहना चाहिए. इसकी किसी को जानकारी नहीं देनी चाहिए. ध्यान रहे आप इसका ढिंढोरा भी किसी के सामने नहीं पिटे. चाणक्य के मुताबिक जो ऐसा करता है उसे कार्य में सफलता नहीं मिलती है. अपने मन में सोचे गए कार्य को मंत्र के समान गुप्त रखकर ही उस पर काम करना चाहिए. आपको अपने मन की बात को गुप्त रखकर निरंतर कार्य में जुटे रहना चाहिए.

जब व्यक्ति अपने किसी कार्य में जुटा हो तो उस कार्य का किसी से जिक्र भी नहीं करना चाहिए. आपको बता दें कि कार्य पूरा न होने पर जग हंसी होती है. वहीं आपके शत्रु को पता चलने से वह इसमें कई तरह के अवरोध भी पैदा कर सकते है. कार्य खत्म होने पर सभी को अपने आप ही पता चल जायगा. हमारे वेदो में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि, ध्यान केंद्रित, चिंतन मनन और गुप्त रूप से कार्य करने से सफलता मिलती ही मिलती है.

योजना बनाने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है

चाणक्य नीति के मुताबिक जो लोग योजना बनाकर कार्य करते हैं उनके सफल होने की संभावना कई गुना तक बढ़ जाती है. जो लोग अपने काम के लिए योजना नहीं बनाते है उन्हें सफलता के लिए काफी परिश्रम करना पड़ता है. पहले योजना बनाये और उसके बाद उस पर गंभीरता से काम करें. अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठोर परिश्रम करने के लिए तैयार रहना चाहिए. याद रखे परिश्रम से घबराने वालों को सफलता नहीं मिलती है. योजना बनाकर कार्य करने वालों को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. अगर आप भी अपने जीवन में सफलता पाना चाहते तो ऊपर बताई गई बातों का अवश्य पालन करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News