राज्य
Trains to Ayodhya : राम भक्तों को रेलवे का बड़ा तौहफा, इन राज्यों से चलाई जाएगी 200 'आस्था स्पेशल' ट्रेने, जाने कैसे होगी बुकिंग
Pushplataअयोध्या में रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समय आ गया है।22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है।अब भारतीय रेलवे जल्द ही अयोध्या जाने का इंतजार कर रही भारत की आम जनता को बड़ा तोहफा दे सकता है। खबर है कि सरकार करीब 200 विशेष 'आस्था स्पेशल' ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रही है। हालाँकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
ये ट्रेनें देश के हर राज्य से चलाई जा सकती हैं। खबरों के अनुसार, कुछ ऑपरेशनल स्टॉपेज होंगे। कहा जा रहा है कि ये ट्रेनें अयोध्या धाम को देश के कई छोटे-बड़े स्टेशनों से जोड़ेंगी। पिछले साल दिसंबर में ही अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया था।
कैसे होगी बुकिंग?
रिपोर्ट के मुताबिक, इन ट्रेनों की बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के जरिए ही की जा सकेगी। इसके अलावा आरक्षण, सुपरफास्ट शुल्क, खानपान शुल्क, सेवा शुल्क और बुकिंग के समय लागू वस्तु एवं सेवा कर या जीएसटी भी लागू होगा। राम मंदिर समारोह के बाद इन ट्रेनों के शुरू होने की संभावना है।
उत्तर-पूर्वी राज्यों से भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत हर राज्य से इन ट्रेनों के रूट तय किए गए हैं। खास बात यह है कि 5 रूट उत्तर-पूर्वी राज्यों से भी तैयार किए गए हैं।
छह जिलों से शुरू होगी अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा
उत्तर प्रदेश सरकार राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से अयोध्या धाम जाने की इजाजत देगी। सरकार राज्य के छह जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है। प्रमुख सचिव (पर्यटन) मुकेश मेश्राम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस महीने के अंत में लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।