राज्य

गोवा में समुद्र तट पर जाने वाले टूरिस्ट सावधान, किसी को जहरीली मछली ने काटा तो किसी का हुआ ऐसा बुरा हाल…, दंग करने वाली घटनाएं आ रही सामने

Pushplata
गोवा में समुद्र तट पर जाने वाले टूरिस्ट सावधान, किसी को जहरीली मछली ने काटा तो किसी का हुआ ऐसा बुरा हाल…, दंग करने वाली घटनाएं आ रही सामने
गोवा में समुद्र तट पर जाने वाले टूरिस्ट सावधान, किसी को जहरीली मछली ने काटा तो किसी का हुआ ऐसा बुरा हाल…, दंग करने वाली घटनाएं आ रही सामने

Goa Tourist: गोवा जाने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर है, यहां दक्षिणके समुद्र तटों कई अजीबो-गरीब घटनाएं सामने आईं हैं जो वायरल हो रही हैं। यहां तट पर 45 साल के एक रूसी नागरिक पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और एक महिला को ‘स्टिंगरे’ (जहरीली समुद्री मछली) ने काट लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पीटीआई के अनुसार, तटीय राज्य में जीवन रक्षक सेवाएं प्रदान करने वाली ‘दृष्टि मरीन’ के प्रवक्ता ने बताया कि तीन आवारा कुत्तों ने रूसी व्यक्ति का पीछा किया और उनमें से एक ने मोबोर समुद्र तट पर उसे काट लिया। उन्होंने आगे कहा, ‘‘घायल शख्स को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और उसे आगे का चिकित्सकीय उपचार कराने की सलाह दी गई।’’

जहरीली मछली ने काटा

एक अन्य घटना में वेलसाओ समुद्र तट पर एक ‘स्टिंगरे’ ने तालेगाओ की 23 वर्षीय महिला को काट लिया। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर आगे के उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।’’ इन घटनाओं के अलावा, पिछले दो दिन में समुद्र और दूधसागर जलप्रताप में डूबने से चार लोगों को बचाया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘38 साल का एक शख्स अपनी बेटी को बचाने के लिए बिना ‘लाइफ जैकेट’ के ही दूधसागर फॉल के पानी में कूद गया, जिसके बाद वह डूबने लगा। एक लाइफगार्ड ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला।’’ इसके अलावा बागा समुद्र तट पर 39 साल के रूसी नागरिक को बचाया गया और मंड्रेम बीच पर तेज लहरों में फंसी 40 साल की महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News