राज्य

ममता ने बंगाल में द केरल स्टोरी फिल्म पर लगाया बैन, बीजेपी ने उठाये सवाल

Paliwalwani
ममता ने बंगाल में द केरल स्टोरी फिल्म पर लगाया बैन, बीजेपी ने उठाये सवाल
ममता ने बंगाल में द केरल स्टोरी फिल्म पर लगाया बैन, बीजेपी ने उठाये सवाल

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में फिल्म द केरल स्टोरी पर बैन लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ‘राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिया यह फैसला लिया गया है.’ वहीं बंगाल सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा, ‘अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे.’

इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके ऐसा अन्याय कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी के राज्य की एक बच्ची की हत्या हुई. जिस तरह से बेटी को घसीट कर ले जाते हैं, वह दृश्य शर्मसार करने वाला है. आप उस पर तो जवाब नहीं देतीं, लेकिन फिल्म को बैन करने का ऐसा काम करते हैं. क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठनों के साथ खड़े होकर? क्या मिलता है ऐसी सोच को बढ़ावा देकर?’

बता दें कि रिलीज से पहले ही बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ विवादों में घिर गई थी. अदा शर्मा की इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर बवाल मचा गया. मामला कोर्ट तक पहुंच गया, बावजूद इसके फिल्म को लेकर मचा हंगामा खत्म नहीं हुआ. हालांकि बवाल के बीच फिल्म अच्छी खासी कमाई भी कर रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News