Breaking News
39 साल की भाभीजी के पति को लोगों ने किया ट्रोल, तो झल्ला उठीं अभिनेत्री, बोलीं- दो तलाक हुए तो क्या, मैं भी तो... इंदौर के मिल मजदूरों के लिए खुशखबरी : 16 साल का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन मिलेंगे 425 करोड़ रुपए Sam Bahadur movie Star Cast : ‘सैम बहादुर’ के लिए विक्की कौशल ने लिए करोड़ों, फातिमा सना शेख को मिली महज इतनी फीस काल भैरव जयंती विशेष : कब है काल भैरव जयंती?, जानें तिथि, महत्व, कैसे प्रकट हुआ भगवान शिव का ये रौद्र रूप, काल भैरव कथा 2024 राशिफल : बृहस्पति होंगे मार्गी, इन तीन राशियों के लिए जबरदस्त होगा नया साल, चमक उठेगी किस्मत
Friday, 01 December 2023

राज्य

हैरतअंगेज घटना: अश्लील टिप्पणी कर रहे युवक को टोका तो कुत्ते से नोंचवाया, लोगो में डर का माहौल

10 January 2022 09:15 PM Paliwalwani
अविनाश,कुत्ते,आरोपी,मामले,सामने,दिया,कैनेडी,साल्टलेक,इलाके,कुमार,अश्लील,विरोध,जगहों,रक्षा,मंत्रालय,shocking,incident,young,man,making,obscene,remarks,interrupted,pulled,dog,atmosphere,fear,people

कई बार ऐसी घटनाएं समाज में सामने आती हैं, जो बड़ी ही अजीब होती हैं। एक ऐसा ही हैरतअंगेज वाकया पश्चिम बंगाल के साल्टलेक इलाके से सामने आया है, जहां एक अविनाश कुमार नाम के व्यक्ति को अश्लील टिप्पणियों का विरोध करना भारी पड़ गया। यहां मामले में आरोपी शख्स ने विरोध कर रहे अविनाश पर कुत्ते को छोड़ दिया। इस घटना में अविनाश के शरीर में करीब 20 जगहों पर कुत्ते ने काटा है। घायल अविनाश रक्षा मंत्रालय में कर्मचारी भी है और आरोपी सुमितेष कैनेडी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, साल्टलेक के आईसी ब्लॉक में शुक्रवार देर रात एक घर में जोर – जोर से झगड़ा हो रहा था। इसी समय अविनाश वहां पहुंचे और झगड़े की वजह पूछने लगे। साथ ही उन्होंने झगड़ा शांत कराने की कोशिश भी की। लेकिन आरोपी ने अविनाश कुमार के ऊपर कुत्ते को छोड़ दिया। ऐसे में कुत्ते के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

अविनाश में मामले में बताया कि वह रक्षा मंत्रालय में कर्मचारी है। देर रात घर से थोड़ी दूर पर रहने वाला सुमितेष, हाउसिंग सोसाइटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील लाल के साथ गाली-गलौज करने लगा और अश्लील टिप्पणियां भी करने लगा। मामले में सुनील लाल के फोन करने पर मैं बस उसी झगड़े को शांत कराने पहुंचा था कि आरोपी ने मेरे ऊपर अपने कुते को छोड़ दिया। कुत्ते ने अविनाश को करीब 20 जगहों पर काटा है, जिसे (अविनाश) प्राथमिक उपचार के लिए बाद में अस्पताल ले जाया गया था।

वहीं घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने विधाननगर दक्षिण थाने में आरोपी सुमितेष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने कैनेडी पर आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 326 (गंभीर चोट पहुंचाना) और 289 (जानवर के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और बिधाननगर अनुमंडल कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि वह (आरोपी) अक्सर अपने कुत्ते के साथ इलाके में निकलता है, लेकिन अब ऐसी घटना के बाद लोग डरे हुए हैं।इस पूरे मामले में आरोपी कैनेडी के वकील कौशिक दासो का कहना है कि “कोई भी मालिक किसी जानवर को पूरी तरह से नियंत्रित नहीं कर सकता है। कुत्ते ने अपने आप हमला किया और मेरे मुवक्किल ने सामने वाले शख्स पर कुत्ते को नहीं छोड़ा था।”

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News