राज्य

Police Ultimatum : क्या मोटे पुलिसकर्मियों की सरकार करने वाली है छुट्टी!, अनफिट कर्मियों को मिला 3 महीने का अल्टीमेटम

Pushplata
Police Ultimatum : क्या मोटे पुलिसकर्मियों की सरकार करने वाली है छुट्टी!, अनफिट कर्मियों को मिला 3 महीने का अल्टीमेटम
Police Ultimatum : क्या मोटे पुलिसकर्मियों की सरकार करने वाली है छुट्टी!, अनफिट कर्मियों को मिला 3 महीने का अल्टीमेटम

Police Ultimatum: असम पुलिस अपने विभाग के पुलिसकर्मियों को इन दिनों रडार पर लेकर चल रही है जहां पर शराब के आदी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेने के बाद अब पुलिस महकमे ने अनफिट या मोटे पुलिस कर्मियो को 3 महीने का बड़ा अल्टीमेटम जारी कर दिया है। जिसके जरिए सुधार नहीं किया तो नौकरी से छुट्टी हो जाएगी।

जानिए पुलिस विभाग के अधिकारी का बयान

यहां पर असम के डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि, हम 15 अगस्त तक IPS-APS अधिकारियों समेत सभी असम पुलिस कर्मियों को तीन महीने का समय देंगे। जहां पर इन पुलिसकर्मियों का अगले पंद्रह दिनों में BMI का वैरिफिकेशन करने की तैयारी की जा रही है। वही पर इतना ही नहीं वे सभी पुलिसकर्मी जो मोटापे की श्रेणी (BMI30+) में आते हैं, उन्हें वजन कम करने के लिए तीन महीने और दिए जाएंगे। इसके बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने को कहा जाएगा। साथ ही बताया जा रहा है कि, एक्शन के तहत 680 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की एक लिस्ट बनाई है, जो शराब पीने के आदी हैं या मोटे हैं। इनमें से जो ड्यूटी करने के काबिल नहीं पाए जाएंगे, उन्हें ऑब्जर्वेशन के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की पेशकश की जाएगी। हेड डिप्टी कमांडेंट या एडिशनल एसपी-रैंक के अधिकारी होंगे। जिन लोगों के नाम सूची में हैं, लेकिन VRS नहीं लेना चाहते हैं, उन्हें फील्ड ड्यूटी नहीं दी जाएगी।

सरकार ने किया ये फैसला भी

असम में पुलिसकर्मियों को VRS देने की प्रक्रिया 15 दिन पहले शुरू हो गई है, जिसके तहत यह होगा कि, अब काम का पूरा वेतन पुलिसकर्मियों को मिलेगा। वहीं पर इसके अलावा इसे लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा भी कह चुके है कि, पुलिसकर्मियों को शराब की लत अगर है और ईमानदारी से काम नहीं पाते है। इस वजह से गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे है।

जानिए क्या होता है बॉडी मास इंडेक्स

यहां पर चर्चा में आए BMI यानि बॉडी मास इंडेक्स की बात करे तो, इसका अर्थ होता है कि, आपके शरीर का वजन आपकी हाइट यानी लंबाई के अनुसार ठीक है या नहीं। एक तरह से इसे आपके शरीर की लंबाई और वजन का अनुपात कहा जा सकता है। एक सामान्य शरीर की बीएमआई 22.1 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News