राज्य

शराब या नौकरी, सरकार 300 अधिकारियों को बैठायेगी घर, फिर होगी नई भर्ती : मुख्यमंत्री सरमा

Paliwalwani
शराब या नौकरी, सरकार 300 अधिकारियों को बैठायेगी घर, फिर होगी नई भर्ती : मुख्यमंत्री सरमा
शराब या नौकरी, सरकार 300 अधिकारियों को बैठायेगी घर, फिर होगी नई भर्ती : मुख्यमंत्री सरमा

असम. असम सरकार ने उन पुलिस अधिकारियों को वॉलंट्री रिटायरमेंट देने का प्लान बनाया है जो ‘आदतन शराबी’ हैं. ऐसे अधिकारियों की संख्या सैकड़ों में हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि पहले उन्हें वॉलंट्री रिटायरमेंट दिया जाएगा और फिर उन पदों के लिए हायरिंग की जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे 300 अधिकारी हैं जो आदतन शराबी हैं. शराब पीने की वजह से उनका शरीर खराब हो गया है.

मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने बताया कि सरकार के पास उनके लिए वॉलंट्री रिटायरमेंट का ऑप्शन है. यह नियम बहुत पहले से बने हुए हैं, लेकिन पूर्व में सरकार ने इसा लागू नहीं किया. हिमंत सरमा है राज्य का गृह विभाग भी संभालते हैं. उन्होंने बताया कि आदतन शराबी अधिकारियों को वॉलंट्री रिटायरमेंट देना शुरू भी कर दिया है.

डिसेंट्रलाइजेशन पर दे रहे जोर

सीएम सरना ने बताया कि वह शासन के डिसेंट्रलाइजेशन पर भी काम कर रहे हैं. सभी 126 विधानसभा क्षेत्रों में डिप्टी कमिश्नल ऑफिस खोले जाएंगे और उन्हें निहित शक्तियां भी दी जाएगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके जरिए सरकार का प्लान है कि लोगों को अपने काम के लिए डीसी ऑफिस तक न आना पड़े. उनका काम स्थानीय स्तर पर ही हो जाएं. इसकी जिम्मेदारी डीसी के पास ही होगी जो इसको लागू करेंगे और उन्हें अलग से और भी जिम्मेदारियां दी जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News