राज्य

कोलकाता रेप केस : विरोध में सड़क पर उतरा सौरव गांगुली का पूरा परिवार, बेटी सना बोलीं- न्याय के लिए आवाज उठाना जरूरी

Pushplata
कोलकाता रेप केस : विरोध में सड़क पर उतरा सौरव गांगुली का पूरा परिवार, बेटी सना बोलीं- न्याय के लिए आवाज उठाना जरूरी
कोलकाता रेप केस : विरोध में सड़क पर उतरा सौरव गांगुली का पूरा परिवार, बेटी सना बोलीं- न्याय के लिए आवाज उठाना जरूरी

कोलकाता रेप केस के कारण पूरे देश में इस समय में आक्रोश है। देश के कोने-कोने में इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। कोलकाता में भी कई सेलिब्रिटी इस घटना पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अपनी पत्नी डोना गांगुली और बेटी सना के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

डोना डांस स्कूल ने आयोजित किया कैंडल मार्च

सौरव, डोना गांगुली अपनी बेटी सना और डांस अकेडमी के छात्रों के साथ प्रदर्शन के लिए उतरीं। सभी ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने हाथ में कैंडल पकड़ी हुई थी। सभी ने मार्च किया और न्याय की मांग की।

सना गांगुली ने की न्याय की मांग

विरोध मार्च का आयोजन डोना का डांस स्कूल दीक्षामंजरी ने किया। यह मार्च बेहाला के बीरेन रॉय रोड स्थित सौरव के घर के सामने से शुरू हुआ और जनकल्याण, जेम्स लॉन्ग सारणी होते हुए बेहाला ब्लाइंड स्कूल तक गया। वहां से फिर दीक्षामंजरी लौटे। सौरव गांगुली की बेटी सना ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस प्रदर्शन से न्याय की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमें न्याय चाहिए। रेप बंद होना चाहिए। चाहे वह दुनिया में कहीं भी हो रहा हो। हर रोज रेप की घटना के बारे में सुनते हैं और हमें बहुत खराब लगता है। 224 में भी यह हो रहा है। हम बराबरी की बात करते हैं और फिर यह होता है। मैं कोलकाता में नहीं रहती हूं लेकिन यह मेरा गृहनगर है, मुझे यह सुनकर दुख हुआ। इसे रोकना ही होगा।’

गांगुली ने कुछ दिन पहले इस घटना की निंदा की थी। उन्होंने कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और जघन्य घटना है। इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जो हुआ वह बहुत गलत थ। महिला सुरक्षा को लेकर और सावधानी बरतने की जरूरत है। यह किसी भी जगह हो सकता है। ऐसी घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह विशेष मामला एक अस्पताल के अंदर हुआ।’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News