राज्य

देश का सबसे सस्ता होटल : सिर्फ 1 रुपए में AC रूम, चंद रुपयों में मिलता है भरपेट खाना, जानिए कहा है

Pushplata
देश का सबसे सस्ता होटल : सिर्फ 1 रुपए में AC रूम, चंद रुपयों में मिलता है भरपेट खाना, जानिए कहा है
देश का सबसे सस्ता होटल : सिर्फ 1 रुपए में AC रूम, चंद रुपयों में मिलता है भरपेट खाना, जानिए कहा है

AC Room in 1 Rupee: राजस्थान भारत का एक प्रमुख राज्य है जो अपनी अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत, राजसी महलों, किलों और रंगीन परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है। राजस्थान में स्थित जयपुर का हवा महल, उदयपुर की झीलें, जैसलमेर का सोनार किला और जोधपुर का मेहरानगढ़ किला बहुत ही ज्यादा फेमस हैं.

अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आज हम आपकी कम करने जा रहें हैं. कई बार हम ट्रिप पर होटल में स्टे का खर्चा देखकर ट्रिप क्नासल कर देते हैं. क्योंकि राजस्थान में लक्ज़री किले वाले होटल बहुत महंगे होते हैं. आज हम आपको एक होटल के बारे में जानकारी देंगे जहाँ आपको सिर्फ 1 रूपये में V.I.P. AC रूम, नाश्ता 5 रू में, खाना 25 रु में मिलेगा.

 1 रूपए में मिलेगा AC रूम 

यह होटल राजस्थान के नागौर हाईवे पर जयपुर से एक या डेढ़ घंटे की दूरी पर स्तिथ है. इस होटल में कुल 24 रूम उपलब्ध है. आपको कमरे में 2 बेड एक सिंगल और एक डबल बीएड मिलता है. इस रूम में आपको एक AC और पंखा भी मिलता है.

इसके अलावा आपको इस रूम में गीजर के साथ सेपरेट बाथरूम भी मिल रहा है. अगर आपको इस रुम में कोई भी दिक्कत होती है तो आप रूम में दिए गए नंबरों पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. इतना ही नहीं आपको यहां निशुल्क खाने और नाश्ता आपके रूम तक पहुँचाने की सर्विस दी जाएगी. आपको यहाँ नाश्ता 5 रू में, खाना 25 रु में मिलेगा. साथ में ठंडी छाछ, खाने में 14 आइटम, फल फ्रूट की व्यवस्था और डॉक्टर की व्यवस्था भी मिलती है.

छत्तीसगढ़ में भी मिलेगा सस्ता रूम

रायपुर भाठागांव बस स्टैंड में 300 बेड की डॉरमेट्री बनाई जा रही है। इसमें 200 सीटर नॉन AC और 100 बेड AC वाले होंगे। बाहर आने वाले यात्री सामान्य बेड 100 और AC बेड 150 रुपए में ले सकेंगे।

अंतरराज्यीय बस स्टैंड (interstate bus stand) के एक छोर में बड़ी जमीन खाली थी। इसी पर प्रशासन और निगम ने मिलकर फैसला लिया कि यहां यात्रियों के लिए डॉरमेट्री बनाई जाएगी।

निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा का कहना है कि अगले महीने से लोगों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं इस डोरमेट्री में रुकने वाले लोगों के लिए 24 घंटे खुले रहने वाली कैंटिन की भी सुविधा दी जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News