राज्य

जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर के सहयोगी के 9 ठिकानो पर CBI की छापेमारी

Paliwalwani
जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर के सहयोगी के 9 ठिकानो पर CBI की छापेमारी
जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर के सहयोगी के 9 ठिकानो पर CBI की छापेमारी

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के सहयोगी के ठिकानों पर सीबीआई की तलाशी चल रही है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि जिस व्यक्ति के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, वह सत्यपाल मलिक के गवर्नर रहते उनका सहयोगी था. CBI की ये कार्रवाई इंश्योरेंस स्कैम केस में हो रही है. सूत्रों ने बताया है कि Satya Pal Malik के सहयोगी के दिल्ली और जम्मू-कश्मीर समेत 9 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि सत्यपाल मलिक के जिस सहयोगी के घर पर छापेमारी हो रही है, वो गर्वनर रहने के दौरान उनका मीडिया सलाहकार था. इस व्यक्ति का नाम सुनक बाली है, जिस पर इंश्योरेंस स्कैम केस में कार्रवाई चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये स्कैम केस जम्मू-कश्मीर से जुड़ा हुआ है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि सत्यपाल मलिक खुद पहले से ही इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी के रडार पर थे. इस बीच हुई ये कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है.

दरअसल, इसस पहले अप्रैल में सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई ने नोटिस जारी किया था. सीबीआई ने अपने नोटिस में कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर में हुए इंश्योरेंस स्कैम को लेकर सवाल मलिक से कुछ सवालों के जवाब जानना चाहती है. नोटिस को लेकर सत्यपाल मलिक की तरफ से बयान भी जारी किया गया था. उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि जांच एजेंसी किसी तरह का कोई स्पष्टीकरण चाहती है. उनका कहना था कि सीबीआई को उन केस में जवाब चाहिए, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने खुद दी थी.

पिछले साल भी इस कथित घोटाले को लेकर सत्यपाल मलिक से सवाल-जवाब किए थे. पिछले साल ही अप्रैल के महीने में सत्यपाल मलिक द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दो एफआईआर दर्ज की थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News