राज्य
Breaking News : महाराष्ट्र में 38 लाख के इनामी 3 नक्सली ढेर, हथियार बरामद
Paliwalwaniमहाराष्ट्र. आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठेभड़ हो गई. जिसके बाद जंगल से तीन नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद जवानों की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई. अब नक्सलियों के तीन शव बरामद हुए हैं. मारे गए नक्सलियों पर 38 लाख का इनाम घोषित था. ये मुठभेड़ गढ़चिरौली के अहेरी इलाके में हुई. जिसमें 3 नक्सली ढेर हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार,गढ़चिरौली जिले के डीआईजी संदीप पाटिल ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि अहेरी तहसील के मन्ने राजाराम में नक्सली डेरा डाले हुए हैं. सूचना के आधार पर जब पुलिस ने जंगल में तलाशी अभियान चलाने के लिए 60 दलों को लॉन्च किया था. पुलिस को शुरुआती जानकारी में पता चला कि मृतकों नक्सलियों में से एक पेरिमिली दलम के कमांडर बिट्लू मदावी और अन्य दो शव पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के हैं.
मृतक नक्सलियों पर 38 लाख रुपए का था इनाम
मुठभेड़ शाम करीब 6 बजे हुई है. वहीं, डीआईजी ने कहा कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों पर 38 लाख रुपये का इनाम घोषित था. हालांकि, पुलिस ने नक्सलियों ने शव बरामद कर लिए है. इसके साथ ही पुलिस को मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. बता दें कि, बिट्लू मडावी इस साल 9 मार्च को छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या के साथ-साथ फरवरी/मार्च 2023 में विसामुंडी और अलेंगा में सड़क निर्माण के सामान में आग लगाने की दो घटनाओं में मुख्य आरोपी था.
भारी मात्रा में बरामद हुए हथियार
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद महाराष्ट्र बॉर्डर में कमांडो और स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ शाम 6 से 7 बजे के बीच हुई थी. जिसमें 3 नक्सलियों के ढेर होते ही बाकी के नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग निकले. हालांकि, पुलिस अब भी जंगल मे सर्च ऑपरेशन चला रही है. जबकि मारे गए नक्सलियों के पास से भारीपैमाने पर हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई है.