खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान

Paliwalwani
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं चुना गया है. वहीं हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे. 

केएल राहुल और अक्षर पटेल नहीं थे उपलब्ध

विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि यह दोनों खिलाड़ी फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से उपलब्ध नहीं थे. 

पृथ्वी शॉ की हुई वापसी तो जितेश शर्मा को भी मिला मौका

29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के रिजर्व विकेटकीपर होंगे. इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद मौका मिला था. वहीं लंबे वक्त से टीम इंडिया की वापसी में लगे ओपनर पृथ्वी शॉ को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला है. 

रोहित-कोहली नहीं, रवींद्र जडेजा फिट नहीं

बोर्ड ने एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम में नहीं चुना है. हालांकि, इन दोनों दिग्गोजों को न चुनने का कारण बीसीसीआई ने नहीं बताया है. वहीं रवींद्र जडेजा फिट नहीं थे. इसी कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार.

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20 27 जनवरी- रांची
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी20 29 जनवरी- लखनऊ
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा व अंतिम टी20 01 फरवरी- अहमदाबाद
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News