रतलाम/जावरा

कांग्रेस सरकार में गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढे पता ही नहीं चलता था : भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेंद्र पांडेय

जगदीश राठौर
कांग्रेस सरकार में गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढे पता ही नहीं चलता था : भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेंद्र पांडेय
कांग्रेस सरकार में गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढे पता ही नहीं चलता था : भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेंद्र पांडेय

जगदीश राठौर M. 94254 90641

जावरा : 

कांग्रेस ने बिजली, सड़क व पानी जैसी मूलभूत सुविधा से जनता को वंचित रखा। एक ओर जहां अघोषित बिजली कटौती से प्रदेश में त्राहि त्राहि मची हुई थी वही मध्यप्रदेश की जनता ढिबरी, लालटेन, मोमबत्ती के युग मे जी रही थी उस जमाने मे बिजली आती नही केवल जाती थी मिस्टर बंटाधार के राज में यह प्रदेश अंधेर नगरी ओर चोपट राजा की कहावत को सिद्ध कर रहा था।

भाजपा की सरकार बनते ही घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घंटे ओर कृषि उपभोक्ताओं को 10 घंटे नियमित बिजली देकर प्रदेश को अंधरे से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य किया। कोरोनाकाल में प्रदेश के 88 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में करीब 6 हजार 400 करोड़ रुपये की राहत प्रदान करने का काम भाजपा सरकार ने किया। 

कांग्रेस के राज में सड़क में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क पता ही नही चलता था जैसे ही दचके लगना शुरू होते थे लोग समझ जाते थे कि मध्यप्रदेश आ गया है अच्छी सड़के नही होने से विकास, निवेश, रोजगार, यातायात पर ग्रहण लग गया था। आज मध्यप्रदेश की सड़कों की प्रसंसा अन्य राज्यो में हो रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क ओर मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क संपकर्ता योजना के अंतर्गत गाँव गाँव में सड़कों का जाल फैला है। 

कांग्रेस के राज में पेयजल ओर सिचाई के क्षेत्र में प्रदेश शर्म से पानी पानी हो गया था। सिचाई के अभाव में सूखती फसलों को देख हमने किसानों को खून के आंसू रोते देखा है। छोटे किसानों के खेतों तक तो सिचाई की कोई सुविधा नही हुआ करती थी। घर घर और खेत खेत अगर पानी पहुचाने का काम अगर किसी ने किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। गाँव गाँव मे हैडपम्प लगाए, नल जल योजना के माध्यम से हर घर नलों से पानी पहुच रहा है.

इतना विकास कांग्रेस पचा नही पा रही है उनके पास विकास के नाम पर कुछ बताने को बचा ही नही है जनता भ्रमित होने वाली नही है उन्होंने तो भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। उक्त बात जावरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ.राजेंद्र पांडेय ने पिपलौदा मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही।

भाजपा विधानसभा मीडिया संयोजक प्रफुल्ल जैन ने बताया कि डॉ.पांडेय ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में  जनसंपर्क किया। जन सम्पर्क के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखा व विभिन्न स्थानों पर डॉ.पांडेय का ऐतिहासिक स्वागत कर फलों से तोला गया। जनसंपर्क के दौरान डॉ. पाण्डेय को युवाओं के साथ साथ वरिष्ठजनो का समर्थन भी मिल रहा है।

जनसंपर्क के दौरान मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुड़रखेड़ा, ओपी जोशी, प्रकाश पाटीदार, जोरावर सिंह, इंद्रजीत सिंह नाँदलेटा, उमेश आचार्य, चंद्रप्रकाश पालीवाल, राकेश जाट, भंवरलाल गुर्जर, बालाराम पाटीदार, मोहनलाल परमार, शांतिलाल पाटिदार, भुवान राठौर, आदी भाजपा के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंगलवार को डॉ.पाण्डेय सुखेड़ा मण्डल के ग्राम भिमाखेड़ी, मामटखेड़ा, तालिदाना, कालूखेड़ा, सेमलिया, चिकलाना, बरखेड़ी, जड़वासा, पिंगराला, सेमलखेड़ी, रिछादेवडा, रणायरा, मावता, ठिकरिया, रानीगांव आदि ग्रामो में जन सम्पर्क करेगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News