राजसमन्द
राजसमंद और नाथद्वारा में वैक्सीन कल लगेगी : वार्ड नंबर 7 में वैक्सीन शिविर कल आयोजित
पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क
राजसमंद. अस्तपाल के पीएमओं डॉ. कैलाश बिहारी भारद्वाज ने बताया कि गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा में वैक्सीन की उपलब्धता हो जाने के बाद कल शुक्रवार को पुन : वैक्सीनेशन कार्य शुरू कर दिया जाएगा. चिकित्सालय में कोविशील्ड वैक्सीन 45 प्लस के ऊपर की आयुवर्ग के लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जाएगी. जबकि कन्या महाविद्यालय में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को कोविशील्ड की प्रथम डोज लगाई जाएगी. इसी प्रकार शहर के अन्य मोहल्ले लोधा घाटी, तेलियों का तालाब आदि स्थान पर भी वैक्सीन लगाई जाएगी. कोविशील्ड की 18 से 44 की आयु वर्ग के लोगों को प्रथम डोज लगाई जाएगी. इन स्थानों पर 300-300 डोज उपलब्ध रहेगी.
● All Please note : दिनांक 09 July 2021 फ्राईडे को जिले में निम्न CVCs पर covid vaccination किया जाएगा. इन CVCs पर 18+, 45+ के सामान्य जन का Dose1 & dose 2 का Covid टीकाकरण किया जाएगा.
Name of CVCs are - RK DH, SDH Nathdwara, UPHC
● सीएचसी : देवगढ़, खमनोर, कांकरोली, देलवाड़ा, केलवा.
● पीएचसी : नेडच, सालोदा, कुंवाथल, कुंदवा, ताल.
● कल 45 प्लस के 1st डोज व 2nd डोज कोविसील्ड की वेक्सीन हॉस्पिटल में लगेगी व 18 प्लस के गोविन्द चौक, गर्ल्स कॉलेज, यादव मोहल्ले तीन जगह वेक्सिनेशन किया जायेगा. वेक्सीन नही लगवाई है, तो जल्द लगवाए. सारी छुटे सिर्फ वेक्सीन वाले लोगो को ही मिल रही है.
● वार्ड नंबर 7 में वैक्सीन शिविर कल आयोजित
पालीवाल ब्राह्मण बंधुओं एवं समस्त वार्डवासियों से अनुरोध है कि कल दिनांक 9 जुलाई 2021 शुक्रवार को सुबह 10 : 00 से लेकर वैक्सीन समाप्ति तक मोदी की खड़क चौक लोधा घाटी मैं 18 प्लस 44 की उम्र वाले को फर्स्ट डोज की वैक्सीनेशन का कैंप लगाया जा रहा है. आप सभी पालीवाल ब्राह्मण बंधु एवं वार्डवासियों से निवेदन है कि इस कैंप में सादर आमंत्रित हैं.
विशेष आग्रह : पार्षद श्रीमती वंदना गणेश जी पालीवाल
वार्ड नंबर 7 नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान
All session are on onspot basis. For both the dose.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️