राजसमन्द

केसुली में तीन दिवसीय कार्यक्रम 5 मई से : मां खेड़ा देवी और भैरवनाथ के ध्वजारोहण विशाल 501 कलश की शोभायात्रा

मनीष पालीवाल
केसुली में तीन दिवसीय कार्यक्रम 5 मई से : मां खेड़ा देवी और भैरवनाथ के ध्वजारोहण विशाल 501 कलश की शोभायात्रा
केसुली में तीन दिवसीय कार्यक्रम 5 मई से : मां खेड़ा देवी और भैरवनाथ के ध्वजारोहण विशाल 501 कलश की शोभायात्रा

नाथद्वारा (मनीष पालीवाल...) राजसमंद जिले के केसुली गांव की ग्राम देवी खेड़ा देवी माता जी मंदिर प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर आगामी दिनांक 5 मई से 7 मई 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों की धुम रहेगी. 

प्रथम आयोजन की विडियो फिल्म का प्रदर्शन  

दिनांक 6 मई 2022 शुक्रवार रात्रि 8 : 00 बजे से विशाल भजन संध्या एक शाम माता जी के नाम होगी. जिसमें गायक कलाकार कौशल्या रामावत पूजा रामावत एवं सुल्तान सिंह राठौड़ द्वारा प्रस्तुत दी जाएगी. दिनांक 7 मई 2022 शनिवार को हवन यज्ञ, मां खेड़ा देवी और भैरवनाथ के ध्वजारोहण विशाल 501 कलश की शोभायात्रा, विशाल भंडारा एवं रात्रि में स्थानीय कलाकारों द्वारा अमर सिंह का खेल आयोजित किया जाएगा. 

तैयारियों को लेकर सभी ग्रामीणों सहित प्रवासी जुटे 

कोराना काल के बाद आयोजित होने जा रहे समारोह को लेकर खासा उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. आयोजक मां कृपा सेवा समिति के तमाम सदस्य सकिय रुप से भागीदारी निभा रहे हैं. इन सभी का उत्साह देखने लायक हैं. हर कोई मां की भक्ति में लीन होकर आयोजन को सफल बनाने के लिए रात-दिन एक कर रहे हैं. 

माता के प्रति गहरी है आस्था

महाराणा मोकल के काल सन 1500 के आसपास केसुली गांव की बसावट के दोर मे  माता के पाषाण स्वरुप की स्थापना की गई थी. ग्राम देवी के इस स्वरुप के प्रति केसुली गांव के लोगों की गहरी आस्था जुडी हैं. माता जी के चमत्कारिक प्रसंगों की कहानियों की एक लंबी श्रंखला है जिसे बुजुर्गों द्वारा सुनाया जाता है। जिसमें भोमट के मिणो की कहानी दिलचस्प है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News