राजसमन्द

राजस्थान गौरव यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया-भाजयुमो की मोटरसाइकिल रैली आज

Suresh Bhat...✍️
राजस्थान गौरव यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया-भाजयुमो की मोटरसाइकिल रैली आज
राजस्थान गौरव यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया-भाजयुमो की मोटरसाइकिल रैली आज

राजसमंद। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने राजसमंद पहुंचकर राजस्थान गौरव यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। जिला मीडिया संयोजक प्रमोद गौड़ ने पालीवाल वाणी को बताया कि भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने यात्रा की तैयारियों हेतु बनाई गई स्वागत एवं अतिथि, सभा एवं मंच, प्रचार-प्रसार, नगर सज्जा वाहन, पार्किंग सुरक्षा, आवास एवं भोजन की कमेटियों के प्रभारियों से चर्चा कर कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद महामंत्री चन्द्रशेखर ने जेके स्टेडियम स्थित सभा स्थल पहुंचकर वहां पर सभा स्थल, मंच व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था के आंकलन के पश्चात जेके टायर फेक्ट्री स्थित हेलिपेड व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं भीम विधायक हरीसिंह रावत व संभाग विस्तारक हरीहर पारीक उपस्थित थे।

बैठकों का सिलसिला प्रारम्भ

जिला मुख्यालय से निकाली जाने वाली गौरव यात्रा के तहत नगर के गोविन्द नगर हाउसिंग बोर्ड में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, जिला कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, नगर महामंत्री गिरीराज कुमावत, नगर उपाध्यक्ष कैलाश निष्कलंक, नगर मंत्री शैतानसिंह चुण्डावत, पार्षद श्यामसुंदर पालीवाल, बूथ अध्यक्ष कुलदीपसिंह गौड़, समाजसेवी मांगीलाल गोराना आदि ने सम्बोधित करते हुए सभी से राजस्थान गौरव यात्रा में सम्मलित होने का आह्वान किया। भाजपा नगर महामंत्री गिरीराज कुमावत ने बताया कि शहर के वार्ड 1 व 2 की बैठक सनवाड़ कुमावत समाज सभा भवन में नगर अध्यक्ष महेन्द्र टेलर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, नगर महामंत्री भगवानसिंह केलावत, नगर उपाध्यक्ष कैलाश निष्कलंक, पार्षद श्यामसुंदर पालीवाल आदि ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक घर निमंत्रण देने का आह्वान किया। इसी प्रकार किशोर नगर मण्डा, मालीवाड़ा, सेवाली सहित जिले भर में भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक लेकर सभी को गौरव यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया।

paliwalwani

नुक्कड़ नाटक से दिया आमंत्रण

राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर भाजपा पूर्व जिला महामंत्री महेश पालीवाल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न हिस्सों में आज नुकड़ सभाओ एवम प्रमुख नगर के व्यापारियों प्रबुद्धजनों गौरव यात्रा में आने का निमंत्रण दिया। पार्षद खुशकमल कुमावत ने बताया कि आमंत्रण को लेकर पूर्व सभापति अशोक रांका, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवं जिला मंत्री गोपालकृष्ण पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सुनील जोशी, प्रदीप खत्री, पूर्व पार्षद राकेश बड़ाला, गिरिराज सोनी, पूर्व शहर मंडल महामंत्री सत्यदेवसिंह चारण, भेरूलाल कच्छारा, हिम्मत रांका, हिम्मत कुमावत, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुकेश ओसवाल जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।

भाजयुमो की मोटरसाइकिल रैली आज

राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर भाजयुमो द्वारा गुरूवार को मोटरसाइकिल रैली निकलेगी। जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने बताया कि यात्रा को लेकर जिलेभर में प्रत्येक मंडल स्तर पर गुरूवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। जिला मुख्यालय पर मंत्री किरण माहेश्वरी के मार्गदर्शन में राजनगर फव्वारा चौक से रैली निकलेगी।

विधायक ने लिया जायजा

राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के चारभुजा में प्रभु श्रीचारभुजानाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे को लेकर जिम्मेदार अधिकारी एवं प्रशासन पूरी धर्म नगरी में धड़ाधड़ कामों को पूर्ण कराने में लगे हुए है। पूरी धर्मनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वहीं तीनों विधानसभा के विधायक भी लगातार तैयारियों पर नजर बनाए हुए है। इसी के तहत बुधवार को कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ वहां बनाए जा रहे हेलीपेड का जायजा लेने पहुंचे तथा पीडब्ल्युडी अधिशाषी अभियन्ता शैतानसिंह राठौड़ एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद राठौड़ चारभुजा मंदिर में किए जा रहे कार्यों का जायजा लेते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ठेकेदार भवानीसिंह झाला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष भोपालसिह सोलंकी, मांगीलाल गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 paliwalwani

सौर उर्जा लाईट मुख्य मार्ग पर भी लगाने की मांग

यात्रा को लेकर धर्मनगरी चारभुजा में विभिन्न कार्यों को पूर्ण कराया जा रहा है। चारभुजा मंदिर विस्तार योजनान्तर्गत लगभग 5 करोड़ 80 लाख स्वीकृत किए गए है। इसमें से एक करोड़ की सौर ऊर्जा लाईटिंग का कार्य किया जाएगा। जिसमें करीब 160 सौर लाईट लाई गई है जो सीएम की यात्रा मार्ग मंदिर के पास-पास, सूरज पोल दरवाजा, बस स्टेण्ड, डाकोतियों का दरवाजा, होली मार्ग आदि पर लाईटिंग की जाएगी। इसी को लेकर मंदिर पूजारी दिनेश गोखलावत ने सौर ऊर्जा लाईट को बस स्टेण्ड से मोराणा चौराह एवं शुगर फैक्ट्री से चारभुजा बस स्टेण्ड तक भी लगाए जाने की मांग की। जिससे आगामी दिनों में जलजूलनी एकादशी पूर्व एवं रामदेवरा के लिए आने वाले यात्रियों के लिए सुविधा हो सके।
फोटो-कार्यक्रम को लेकर शहर में आंमत्रण देते भाजपा कार्यकर्ता-राजस्थान गौरवा यात्रा को लेकर कार्यक्रम स्थल व एयर स्ट्रीप का जायजा लेते मंत्री व भाजपा पदाधिकारी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News