राजसमन्द
राज्य बाल आयोग की अध्यक्षा ने किये श्रीनाथजी के राजभोग के दर्शन के साथ विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट
paliwalwani.comराजसमंद. राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य में विभिन्न योजनाओं के द्वारा बालको के हित में कार्य किये जा रहे है. इसी क्रम में राज्य में राजस्थान राज्य बाल अधिकारिता व संरक्षण आयोग द्वारा बालको के हित में गांव, ढाणी भागल तक बालको के सरक्षंण, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किये जा रहे हैं. राजस्थान राज्य बाल आयोग की अध्यक्षा श्रीमती संगीता बेनीवाल के नाथद्वारा संक्षेप प्रवास के दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात की तथा बालको के हितों में किये जा रहे कार्यो से अवगत करवाया. उसके पश्चात प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग के दर्शन किये इस दौरान आयोग के सदस्य डॉ शेलेन्द्र पण्डिया, निष्पादन अधिकारी जितेंद्र कुमार ओझा तथा उदयपुर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया, राजसमंद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादुर सिंह चारण हरजेंद्र सिंह चौधरी सिमा डागलिया व रेखा गुर्जर तथा बाल विभाग के केके सांखला, समाज कल्याण विभाग के जय प्रकाश चारण उपस्थित रहे. दर्शन के पश्चात कृष्ण भंडार में अधिकारी जी के द्वारा समाधान किया गया. न्यू कॉटेज में नाथद्वारा की परंपरा अनुसार आयोग की अध्यक्षा व सदस्य का इकलाई व मेवाड़ी पाग पहनाकर तथा श्रीनाथजी की छवि प्रदान कर स्वागत किया गया. ततपश्चात नाथद्वारा के श्रीनाथ कॉलोनी में बाल आयोग की अध्यक्ष द्वारा बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरण की गई इस दौरान माँ तुलसी संस्थान की रेखा माली, पार्षद सुरेन्द्र सिंह, जूज़र हुसेन भी उपस्थित रहे. आयोग की अध्यक्षा द्वारा राजसमंद स्थिति आर के हॉस्पिटल के शिशु वार्ड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सालय के पीएमओ ललित पुरोहित के द्वारा आयोग की अध्यक्षा संगीता जी बेनीवाल, सदस्य डॉ शेलेन्द्र पण्डिया तथा उदयपुर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया, राजसमंद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल का स्वागत किया गया व पालनगरह का भी निरीक्षण किया गया. शिशुवार्ड का निरीक्षण कर थर्ड वेव की तैयारियों का जायजा लिया गया. आयोग की अध्यक्षया द्वारा बालिका घर का भी निरीक्षण कर अस्थाई आवसरत बालिकाओ से मुलाकात की. इस दौरान बालिका गृह में अतिथियों का स्वागत किया गया. निरीक्षण के दौरान बालिका गृह के भोजराजसिह, अधीक्षक सरोज उपाध्याय व सबीर उपस्थित रहे. आयोग की अध्यक्षया द्वारा बच्चों से मुलाकात के दौरान बच्चों को बाल श्रम नही कराने व शिक्षा से जोड़ने की बात उपस्थित बच्चों के परिजनों को कही व बाल विवाह की परंपरा को समाप्त कर बच्चां के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा स्वास्थ्य ध्यान रखना हैं. आयोग के सदस्य ने श्रीनाथ के बच्चो के लिए कोरोना काल में घर तक निःशुल्क ट्यूशन शिक्षण की व्यवस्था कराने का कहा. राजमसंद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल के द्वारा बताया गया की राजमंद में मंदबुद्धि के बालको के प्रशिक्षण व आवास की व्यवस्था के बारे में तथा आर बीएससी से सीबीएससी में सीध 10 या बारवी में प्रवेश नही मिलने का कारण कई बच्चो व परिजनों के द्वारा बताया गया है, राजसमंद में कोरोना के अनलॉक डाउन के पश्चात गांवो में बच्चो में कुपोषण की समस्या के कई केस आये हैं. इसका विशेष सर्वे करवाया जाना चाहिए. जिससे समय पर इलाज मिल सके. आयोग की अध्यक्षया के द्वारा जन सुनवाई भी की तथा जोधपुर के लिए प्रस्थान कर गए. बाल कल्याण समिति राजसमंद के अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादुर सिंह चारण, हरजेंद्र सिंह चौधरी, सिमा डागलिया व रेखा गुर्जर के द्वारा सर्किट हाउस में राजसमंद में बालको के हितों में किये जाने वाली योजनाओं को प्रभावित रूप से लागू करने हेतु वार्ता की व श्रीनाथ जी की तस्वीर देकर स्वागत किया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️