राजसमन्द
डिजिटल अध्ययन सामग्री घर-घर व हर बच्चे तक पहुंचाएं शिक्षक
राजेन्द्र प्रसाद श्रीमालीराजसमंद. (राजेन्द्र प्रसाद श्रीमाली...✍️) खमनोर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार हेड़ा ने मंगलवार को राउमावि बागोल, उसरवास, गांवगुडा विद्यालय का आओ घर में सीखे 2.0 व स्माइल 3.0 कार्यक्रम के तहत आकस्मिक निरीक्षण कर स्माइल कार्यक्रम के तहत चल रही विभिन्न गतिविधियों का गहन अवलोकन कर संबंधित प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गये. इस मौके पर शिक्षाधिकारी ने पीईईओ गांवगुडा के अधीनस्थ सभी प्रावि, उप्रावि व माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों व शिक्षकों की कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए आवश्यक बैठक लेकर सभी संस्था प्रधानों को शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे स्माइल 3.0 के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन पढ़ाई करवाने के साथ अपने अपने केचमेंट क्षेत्र में की गई विभिन्न गतिविधियों का पोर्टफोलियो तैयार करना, प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नवीन प्रवेश करवाने के साथ हाउस होल्ड सर्वे व नजरी नक्शा तैयार करना, विद्यालय मैपिंग का कार्य शीघ्रता शिघ्र पुर्ण करने हेतु पाबंद किया. शिक्षा अधिकारी ने कोविड 19 के दौरान विद्यार्थियों की बुनियादी दक्षताओं को ध्यान मे रख विभाग द्वारा संचालित वॉट्सएप, रेडियो, टीवी के माध्यम से स्माइल 3.0, ई लर्निंग कक्षा, शिक्षा दर्शन, शिक्षा वाणी एवं हवामहल जैसी विभिन्न गतिविधियों से शिक्षकों द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री व गृह कार्य नियमित रूप से उपलब्ध कराये जाने संबंधित चर्चा कर शिक्षकों द्वारा अबतक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. स्माइल 3.0 के तहत गृहकार्य व कार्यपत्रक, पोर्टफोलियो निर्माण, ऑनलाइन, ऑफलाइन से जुड़े छात्रों का रिकॉर्ड संधारण, साप्ताहिक वाट्सएप आधारित क्विज़ मे सभी छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शाला दर्पण पर स्माइल मॉड्यूल के तहत स्टूडेंट रीच फॉर्म से ट्रैकिंग के लिये पाक्षिक रूप से अपडेट करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए. बैठक में पीईईओ भंवर लाल गुर्जर, सोगड़ी के भागल मावि के चम्पालाल बलाई के साथ सभी संस्था प्रधान व शिक्षक उपस्थित थे.