राजसमन्द

छात्रसंघ चुनाव: जुलूस निकालकर भरा नामांकन-31 को मतदान 11 सितम्बर को मतगणना

Suresh Bhat...✍️
छात्रसंघ चुनाव: जुलूस निकालकर भरा नामांकन-31 को मतदान 11 सितम्बर को मतगणना
छात्रसंघ चुनाव: जुलूस निकालकर भरा नामांकन-31 को मतदान 11 सितम्बर को मतगणना

एनएसयूआई एवं एबीवीपी के उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे
31 अगस्त को मतदान 11 सितम्बर को मतगणना

राजसमंद। पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि छात्रसंघ चुनाव 2018 के तहत शनिवार को नामांकन भरने के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया। चुनाव के चलते सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में आकर अपने-अपने परिचय पत्र प्राप्त किए। दोनों ही प्रमुख छात्र संगठन एबीवीपी तथा एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने धूम-धड़ाके और गाजे-बाजे के साथ नारेबाजी के बीच अपने नामांकन दाखिल किए। नामांकन दाखिल करते ही छात्र संगठन अपने-अपने दावेदार के पक्ष में प्रचार-प्रसार के लिए जुट गए हैं। एबीवीपी जिला संयोजक गिरीश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर किशन गुर्जर, उपाध्यक्ष दिनेश कुमावत, महासचिव भरतसिंह राठौड़ और संयुक्त सचिव पद पर साक्षि श्रीमाली ने अपना आवेदन किया है। वहीं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अजयसिंह सोलंकी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के तहत अध्यक्ष पद पर करणसिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष धर्मेश खटीक, महासचिव संजय पालीवाल, संयुक्त सचिव ऋषिका शर्मा ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए। नामांकन पत्र दाखिल कराने से पूर्व प्रत्याशियों ने कांकरोली प्रभु श्रीद्वारकाधीश के दर्शन कर अपनी-अपनी जीत की कामना की। इसके बाद कार्यकर्ता दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों पर ढोल नंगाड़ की थाप के साथ नारेजाबी करते हुए रैली निकाली जो शहर के मुख्य मार्ग मुखर्जी चौराहा, छतरियां, जेके मोड़, पुराना बस स्टण्ेड, जल चक्की, सौ फीट रोड़ होते हुए महाविद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपना-अपना नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया।

युकां व भाजयुमो के पदाधिकारी रहे मौजुद

पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर तथा एनएसयुआई की ओर से समर्थक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुंदरलाल कुमावत, नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक, युवाकांग्रेस प्रदेश सचिव दिग्विजयसिंह राठौड़, जिलाअद्यक्ष मुकेश भार्गव, कांग्रेस जिला सचिव कुलदीप शर्मा, डालचंद कुमावत, मोहन कुमावत,पार्षद ब्रजेश पालीवाल, एनएसयूआई जिला अध्य्क्ष अजयसिंह सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष विकास सोनी, महासचिव साहिबा हसन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र गौरवा, पूर्व पार्षद जयदेव कच्छावा, छात्रनेता आंनदसिंह चौहान, कृष्णकांत शर्मा, दिलीप जोशी, दयाल टांक, वृंदा चंद्रावत, निखिल पालीवाल, पीयूष पारीक, गनीभाई सिंधी, सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, युवराज सिंह, कालू सिंह, हेमंत पालीवाल, भावना गुर्जर, गौरव पंचोली तथा एबीवीपी के समर्थन में भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, एबीवीपी विभाग संयोजक ललित खिंची, जिला संयोजक गिरीश पालीवाल, हितेश जोशी, अनिल खटीक, खुशवंतसिंह झाला, निवर्तमान अध्यक्ष चेतन जोशी, पूर्व छात्रसंघ आशीष पालीवाल, कन्हैयालाल कुमावत, निलेश पालीवाल सहित कई समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे।

paliwalwani

अध्यक्ष के लिए छह नामांकन

जिला मुख्यालय के सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के तहत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव के पदों के लिए शनिवार को प्रत्याशियों ने नामंाकन दाखिल किए। छात्रसंघ मुख्य परामर्श दाता निर्मल मीणा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए करणसिंह देवड़ा ने दो नामांकन, किशन गुर्जर ने एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए कुल चार नामांकन आए जिसमें दिनेश कुमावत, धर्मेश खटीक, भरतसिंह राठौड़, संजय पालीवाल ने एक-एक, महासचिव पद के लिए दिनेश कुमावत, धर्मेश खटीक, भरतसिंह राठौड़, संजय पालीवाल एवं संयुक्त सचिव के लिए रिशिका शर्मा और साक्षी श्रीमाली ने अपना नामांकन दाखिल किया।

paliwalwani

नाथद्वारा कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने भरे नामांकन

पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2018-19 के लिए विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन भरे गए। प्राचार्या डॉ. निधि श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को प्रात: 10 से अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारों ने अपने नामंाकन पत्र को दाखिल कराया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पुनिता चोरडिय़ा ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्ति प्राप्त करने के बाद अध्यक्ष पद हेतु 3, उपाध्यक्ष हेतु 3, महा सचिव पद के लिए 2, संयुक्त सचिव पद के लिए 3 एवं कक्षा प्रतिनिधि के पद के लिए 2 नामांकन प्राप्त हुए।

paliwalwani

यह रहेगा आगामी चुनावी कार्यक्रम

छात्र संघ चुनाव में नामांकन दाखिला कराने के बाद 27 अगस्त को वैध नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिसमें दोपहर दो बजेतक नाम वापसी और अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। 31 अगस्त को प्रात: आठ बजे से एक बजे तक मतदान होगा तथा मतगणना 11 सितम्बर को की जाएगी।
जिले में एबीवीपी के अधिकृत प्रत्याशी
1 - एसआरके कॉलेज राजसमंद
अध्यक्ष किशन गुर्जर, उपाध्यक्ष दिनेश कुमावत, महासचिव भरतसिंह राठौड़, संयुक्त सचिव साक्षी श्रीमाली।
2 - श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट
अध्यक्ष मनीष लक्षकार, उपाध्यक्ष दिनेश प्रजापत, महासचिव रौनक कुमावत, संयुक्त सचिव भूमि माहेश्वरी।
3 - राजकीय महाविद्यालय देवगढ़
अध्यक्ष चंदनसिंह गहलोत, उपाध्यक्ष भोजराज गुर्जर, महासचिव रेखा कुमारी, संयुक्त सचिव सपना सालवी।
4 - सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाथद्वारा
अध्यक्ष कुबेरसिंह झाला, उपाध्यक्ष चुनसिंह राजपूत, महासचिव जयेश जोशी, संयुक्तसचिव हिमांशु यादव।
5 - नित्य लीलास्थ श्री तिलकायत गोविंदलाल जी महाराज राजकीय कन्या महाविद्यालय नाथद्वारा
अध्यक्ष सरोजसिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष शीतल सनाढ्य, महासचिव अंजना चुंडावत, संयुक्त सचिव रविना चुंडावत।
6 - राजकीय महाविद्यालय भीम :
अध्यक्ष नेहपाल सिंह, उपाध्यक्ष रूपसिंह, महा सचिव ओमप्रकाश सुथार एवं संयुक्त सचिव कैलशसिंह चौहान।
जिले में एनएसयुआई अध्यक्ष प्रत्याशी
1 - एसआरके कॉलेज राजसमंद
अध्यक्ष पद प्रत्याशी करणसिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष धर्मेश खटीक, महासचिव संजय पालीवाल, संयुक्त सचिव ऋषिका शर्मा।
2 - हिरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट
अध्यक्ष पद प्रत्याशी कुलदीप खटीक, उपाध्यक्ष उदलसिंह, महा सचिव सुरभी सोनी, संयुक्त सचिव अनिता मेवाड़ा।
3 - सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय नाथद्वारा
अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनील पुरोहित, उपाध्यक्ष दीपक जांगिड़, महासचिव युधिष्ठिर कुमावत, सह सचिव पद के लिए यशवंत मेघवाल।
4 - राजकीय महाविद्यालय भीम अध्यक्ष पद प्रत्याशी सुरेन्द्रसिंह रावत
5 - राजकीय महाविद्यालय देवगढ़ अध्यक्ष पद प्रत्याशी मनीष सालवी
6 - सेठ नित्यानंद राजकिय कन्या महाविद्यालय नाथद्वारा अध्यक्ष पद प्रत्याशी नेहा यादव
फोटो-राजसमंद। अपने-अपने उम्मीदवारो के साथ रैली के रूप में नामांकन भरने जाते एनएसयूआई एवं एबीवीपी कार्यकर्ता। फोटो- प्रहलाद पालीवाल
फोटो-राजसमंद। चुनाव अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत करते एनएसयूआई एवं एबीवीपी प्रत्याशी। फोटो- प्रहलाद पालीवाल
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News