राजसमन्द

पालीवाल समाज 44 श्रेणी उथनोल चौखला के निर्वाचन में श्री पूर्णाशंकर जोशी अध्यक्ष, दुर्गाशंकर जोशी कोषाध्यक्ष मनोनित

नंद किशोर पुरोहित-किशन पालीवाल
पालीवाल समाज 44 श्रेणी उथनोल चौखला के निर्वाचन में श्री पूर्णाशंकर जोशी अध्यक्ष, दुर्गाशंकर जोशी कोषाध्यक्ष मनोनित
पालीवाल समाज 44 श्रेणी उथनोल चौखला के निर्वाचन में श्री पूर्णाशंकर जोशी अध्यक्ष, दुर्गाशंकर जोशी कोषाध्यक्ष मनोनित

नंद किशोर पुरोहित-किशन पालीवाल

उथनोल. पालीवाल समाज 44 श्रेणी की चुनाव प्रक्रिया के तहत ग्राम. उथनोल चौखला की कार्यकारिणी गठन करने हेतु ग्राम. उथनोल जिला राजसमंद, राजस्थान के मुख्य चौराहा पर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण परिसर में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई. उक्त बैठक श्री शंकरलाल जी (ग्राम. उथनोल) की अध्यक्षता में आयोजित की गई. 

इस महत्वपूर्ण बैठक में समाज अध्यक्ष शंकरलाल जी, चौखला अध्यक्ष प्यारेलाल जी, मंत्री मगनलाल जी, समाज के वित्त मंत्री भंवर जी बाउजी, संगठन मंत्री भरत जी जोशी उपस्थित थे. केंद्रीय चुनाव समिति के संयोजक चंद्रशेखर बागोरा ने राजसमंद एवं आमेट चौखले की कार्यकारिणी के गठन प्रकिया के तहत ग्राम. उथनोल चौखले की कार्यकारणी भी शांतिपूर्ण ढंग से गठित करने के बारे में सभी से सहयोग की भावना व्यक्त की. 

सभी ने स्वस्थ परंपरा से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा दो पर्यवेक्षक श्री खुबीलाल जी वाटी और जगदीश बागोरा ढेलाना को नियुक्त किया गया. सर्वप्रथम भंवर जी द्वारा चुनाव संबंधी जानकारी दी गई एवम वैशाखी पूर्णिमा पर गायत्री परिवार द्वारा पूरे भारत में एक साथ घर-घर यज्ञ का अनुष्ठान किया जा रहा हैं. इसी क्रम में में राजसमंद जिले के 2400 घरों में यज्ञ अनुष्ठान होना है, इस बारे में जानकारी देते हुए यज्ञ किट और प्रपत्र दिए गए. 

समाज के सभी गांवों ने इस अनुष्ठान में भागीदारी का संकल्प लिया. उसके बाद भरत जी द्वारा सभी गांवों की इकाई कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय कराया गया और सदन में उपस्थित सभी सदस्यो ने तालियों से स्वागत किया. उसके पश्चात पर्यवेक्षक खूबीलाल जी व जगदीश जी द्वारा कार्यकारिणी के गठन की कार्यवाही शुरू करते हुए विभिन्न पदों के लिए नाम आमंत्रित किए.

विधिवत तरीके से प्रस्तावकों द्वारा प्रस्ताव रखे गए और साथ ही नियमानुसार समर्थकों द्वारा समर्थन करते हुए सर्वश्री अध्यक्ष पूर्णाशंकर जोशी (गोटू सेठ) ग्राम. उथनोल, उपाध्यक्ष जगदीश जी ग्राम. ओरडी, मंत्री जीवराज जी ग्राम. बामनिया, कोषाध्यक्ष दुर्गाशंकर जी जोशी ग्राम. बिजनोल, संगठन मंत्री मांगीलाल जी ग्राम. मानखण्ड एवम छः कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री मांगीलाल जी ग्राम. जावड, लक्ष्मीलाल जी जोशी ग्राम. आमली, ताराशंकर जी उपाध्याय ग्राम. भानसोल खेड़ी, ज्ञानचंद जी जोशी ग्राम. अरनिया जोशी, शंकर लाल जी ग्राम. मावली, देवीलाल जी जोशी ग्राम. सालेरा सहित कुल 11 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित की गई.

पूरी कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचित होने पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों सहित पूरे सदन ने तालियों से स्वागत अभिनंदन किया. इकाई और चौखले के सभी पदाधिकारियों का वरिष्ठ महानुभावों द्वारा उपरने से स्वागत किया. समाज के अध्यक्ष शंकर पुरोहित ने अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए चौखलो की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में अपने विचार रखे. साथ ही चुनाव प्रक्रिया में उचित सुझाव दिए, जिसे केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सहमति व्यक्त की गई. बैठक में नवयुवक मण्डल अध्यक्ष जगदीश जी द्वारा युवा मंडल के चुनाव संबंधी जानकारी एवम रूपरेखा बताई. 

अंत में नवनिर्वाचित चौखला अध्यक्ष पूर्णाशंकर जोशी जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया. समस्त पदाधिकारियों एवं निर्विरोध निर्वाचित चुनाव कराने वाले सभी सम्मानिय सदस्यों को सर्वश्री शंकरलाल पुरोहित अध्यक्ष, तुलसीराम बागोरा महामंत्री, चंद्रशेखर बागोरा, चंद्रशेखर पालीवाल (चंदू सेठ), नंदकिशोर पुरोहित, किशन पालीवाल, पालीवाल वाणी मीडिया परिवार की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News