राजसमन्द

पालीवाल ब्राह्मण समाज की आमसभा बैठक 23 जून को करधर धाम बडा भाणुजा में आयोजित होगी

Kishan Paliwal M. Ajnabee ... ✍
पालीवाल ब्राह्मण समाज की आमसभा बैठक 23 जून को करधर धाम बडा भाणुजा में आयोजित होगी
पालीवाल ब्राह्मण समाज की आमसभा बैठक 23 जून को करधर धाम बडा भाणुजा में आयोजित होगी

● मर्यादाओं एवं अनुशासन पर विचार ● नीति निर्धारण ● विकास कार्यों पर चर्चा

बड़ा भाणुजा। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड़ अध्यक्ष श्री शंकरलाल पुरोहित एवं मंत्री श्री तुलसीराम बागोरा ने पालीवाल वाणी को चर्चा के दौरान बताया कि अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड़ कि आम सभा की बैठक दिनांक 23 जून 2019 करधर धाम बड़ा भाणुजा जिला राजसमंद, राजस्थान में आयोजित होगी। यह आम सभा बैठक हैं, इसमें पालीवाल समाज 44 श्रेणी के सभी समाजजन सादर आमंत्रित हैं। साथ ही चुने हुए प्रतिनिधि, वरिष्ठ समाजसेवी एवं जागरूक कार्यकर्ता सादर आमंत्रित हैं।

इस बैठक का मुख्य एजेंडा निम्नानुसार इस प्रकार है, पूर्व में समाज द्वारा लिए गए एजेंडा एवं विकास कार्य को समाज की जाजम पर रखना एवं विचार-विमर्श करना, समाज में मर्यादाओं एवं अनुशासन पर विचार करना एवं नीति-निर्धारण करना, समाज के उत्थान हेतु एक कमेटी का गठन करना, समाज की रीति-नीति को तय करना तथा समाज के संविधान के अनुरूप मर्यादाओं और नीति पर चलने हेतु योजना का निर्धारण करना साथ ही समाज विकास एवं समाज उत्थान हेतु सूचना संप्रेषण करना, अध्यक्ष महोदय की आज्ञा के अनुसार नए बिंदुओं पर विचार -विमर्श करना। अतः समाज के सभी कर्मठ समाजसेवी, वृद्धजन एवं प्रतिनिधि एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की मौजूदगी सादर प्रार्थनीय है। आप सभी से निवेदन है कि यह बैठक सुबह 9.30 बजे करधर धाम बड़ा भाणुजा, जिला राजसमंद, राजस्थान पर आयोजित होगी। आमसभा बैठक समय का विशेष ध्यान रखते हुए् समय पर जरूर पधारे। इस बैठक में कार्य के एजेंडे बहुत अधिक हैं। इसलिए समय पर जरूर पधारें।

● समाज सुधार एवं विकास संबंधी विषय पर प्रार्थनीय पत्र की अंतिम तिथि 19 जून

अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी मेवाड़ अध्यक्ष श्री शंकरलाल पुरोहित, मंत्री श्री तुलसीराम बागोरा ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि समाज की जनरल बैठक में किसी भी गांव की कोई को समस्या या समाज सुधार, विकास कार्य संबंधी महत्वपूर्ण विषय में आपकी बात कहना चाहते हो तो आपकी राय दिनांक 19 जून तक समाज के जिम्मेदार पदाधिकारियों सहित समाज अध्यक्ष, मंत्री को लिखित में प्रार्थनीय पत्र प्रेषित कर सकते है। आपके प्रार्थनीय पत्रों पर उचित कार्यवाही एवं विचार-विमर्श हेतु जनरल बैठक में आपके महत्वपूर्ण सुझाव पर चर्चा कर समाज सुधार, उचित परामर्श, एवं निर्णय लिया जाएगा। आप सभी से अप्रेक्षा की जाती है कि समाज सुधार ओर विकास कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी का निर्वाह करते हुए समाज की जाजम पर लिए गए निर्णय को लागु करने के लिए अपना भी अहम रोल कर समाज में अपना अतुल्य योगदान के साथ सहयोग प्रदान करें।

● स्थान परिवर्तन की आम सूचना

आमसभा की बैठक पूर्व में भेरूनाथ मंदिर सुंदरचा रोड, आरटीओ ऑफिस के पास आयोजित करना थी। लेकिन भीषण गर्मी की अधिकता एवं बरसात के मौसम के कारण बैठक का स्थान बदलकर एक बार फिर बैठक दिनांक 23 जून 2019 करधर धाम बड़ा भाणुजा जिला राजसमंद, राजस्थान में आयोजित होगी। अतः आप सब इस जनरल बैठक, आम सभा में आपकी मौजूदगी सादर प्रार्थनीय है।

● पालीवाल समाज आमेट भी हुआ जागरूक

पालीवाल समाज 44 श्रेणी आमेट अध्यक्ष श्री रामचंद्र पुरोहित एवं आमेट चोखला अध्यक्ष श्री जगदीश चंद्र पालीवाल (ढेलाण) ने पालीवाल वाणी को बताया कि आयोजित होने वाली इस बैठक में समाज के विकास के विभिन्न मुद्दों ओर समाज सुधार के कार्यो पर चर्चा की जाएगी। जनरल आम सभा बैठक में समस्त कार्यकारिणी के प्रतिनिधि व सभा सदस्य व समाजसेवी, प्रत्येक गांव से चुनें हुए प्रतिनिधि भाग लेगें। बैठक को लेकर पालीवाल समाज आमेट में भी चर्चा हो रही है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Kishan Paliwal, M. Ajnabee... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News