राजसमन्द

पालीवाल समाज राजसमंद में प्रथम बार महिला नोटरी पब्लिक बनी श्रीमती भावना पालीवाल

Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal...✍️
पालीवाल समाज राजसमंद में प्रथम बार महिला नोटरी पब्लिक बनी श्रीमती भावना पालीवाल
पालीवाल समाज राजसमंद में प्रथम बार महिला नोटरी पब्लिक बनी श्रीमती भावना पालीवाल

राजसमंद। पालीवाल समाज राजसमंद में प्रथम बार नोटरी पब्लिक बनी श्रीमती भावना पालीवाल की नियुक्ती पर पालीवाल समाज सहित कई संगठनों में खुशी की लहर देखी गई। बड़ा भाणुजा के समाजसेवी श्री मांगीलाल जी पालीवाल की सुपूत्री एवं  पूर्व महिला अध्यक्ष 44 श्रेणी पालीवाल समाज एवं पूर्व अध्यक्ष मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर, वर्तमान में बाल कल्याण समिति राजसमंद अध्यक्ष, राजसमंद विप्र फाउंडेशन जिला महिला अध्यक्ष विख्यात समाजसेविका श्रीमती भावना पति भगवती प्रसाद जी पालीवाल (डिप्टी-सुंदरचा) को सक्षम प्राधिकारी नोटरी सेल के आदेशानुसार नोटरी पब्लिक नियुक्त किया गया।

आपकी नियुक्ती होने पर संपूर्ण पालीवाल समाज ओर साथीगण में हर्ष की लहर छा गई। पालीवाल समाज राजसमंद के इतिहास में प्रथम बार श्रीमती भावना पालीवाल के रूप में नियुक्ती हुई। श्रीमती भावना पालीवाल को समाज सेवा व मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। भारत सरकार की ओर से नोटरी पब्लिक का अधिकार पत्र प्राप्त होने के बाद पालीवाल समाज राजसमंद, उदयपुर, नाथद्वारा मध्यप्रदेश, पालीवाल वाणी समाचार पत्र सहित कई अधिवक्ताओं ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।  

● उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर हुई नियुक्ती 

श्रीमती भावना पालीवाल भी जयपुर सक्षम प्राधिकारी नोटरी सेल के आदेशनुसार नोटरी सेल, कानूनी मामलों के विभाग साक्षात्कार आयोजित किए थे। राजस्थान राज्य के लिए नोटरी के रूप में नियुक्ति उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, कानूनी को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन किया गया। ज्ञान और नोटरी के चयन से संबंधित अन्य प्रासंगिक कारक नोटरी अधिनियम, 1952, नोटरी नियम, 1956 और प्रासंगिक की आवश्यकता केंद्रीय द्वारा उद्देश्य के लिए गठित साक्षात्कार बोर्ड द्वारा दिशा निर्देश सरकार ओर साक्षात्कार से पहले उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बोर्ड, साक्षात्कार बोर्ड ने निम्नलिखित उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो - Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal...✍️
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
●एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...●

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News