राजसमन्द
पालीवाल गौरव : जनसंख्या स्थिरीकरण में उत्कृष्ठ कार्य करने पर पीपरड़ा की सरपंच सीता पालीवाल सम्मानित
paliwalwani.comराजसमंद. जनसंख्या स्थिरीकरण में उत्कृष्ठ कार्य करने पर ग्राम पंचायत पीपरडा की सरपंच एवं पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती सीता पालीवाल ओर एएनएम मैडम स्नेहलता गुर्जर को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक आयोजित समारोह में राजसमंद जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल सीएमएचओ प्रकाश शर्मा पीएमओ ललित जी पुरोहित के हाथों सम्मानित किया गया. पीपरड़ा सरपंच श्रीमती सीता पालीवाल ने कहा ये सम्मान समस्त पीपरडा ग्रामवासियों का सम्मान हैं, सरपंच सीता पालीवाल ने सीएमएचओ सर से पीपरड़ा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर वेक्सीन भिजवाने का अनुरोध किया जिसे सीएमएचओ ने शीघ्र वेक्सीन के लिए हामी भरी. उक्त जानकारी भाजपा नेता श्री गणेशलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️