राजसमन्द

मियाला में भागवत कथा का शुभारंभ-1101 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा निकली

jaswant singh-mandawar...✍️
मियाला में भागवत कथा का शुभारंभ-1101 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा निकली
मियाला में भागवत कथा का शुभारंभ-1101 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा निकली

उत्तम स्वामी महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय भागवत कथा

देवगढ़। मगरा क्षेत्र के पवित्र धार्मिक नगरी मियाला में नेशनल हाइवे आठ पर के करीब गुरुकृपा फिलिंग स्टेशन के पास सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ उत्तम स्वामी महाराज के सानिध्य में रविवार को किया गया। उत्तम स्वामी महाराज का स्वागत कथा संयोजक श्री हीरालाल चंदेल, आयोजक अध्यक्ष श्री जयेंद्र सिंह रावत, शोभा यात्रा संयोजक, रावत राजपूत महिला प्रदेशाध्यक्ष तथा मंडावर सरपंच, अध्यक्ष श्री पंकज सिंह, सरपंच विनीता सालवी ने किया। भागवत कथा का वाचन करते हुए उत्तम स्वामी महाराज ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य का भव सागर पार कर सकता है। इससे सभी समस्याओं का निराकरण स्वत् हो जाता है। सांसारिक सुख प्राप्ति के लिये उत्तम है।

मातृशक्तियों ने 1101 कलश लेकर यात्रा निकली

भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व छोटा रुणेजा के नाम से प्रसिद्ध बाबा रामदेव के चाचा धनराज की समाधि स्थल मंदिर से उत्तम स्वामी महाराज के सानिध्य में मगरा क्षेत्र की सर्वजातीय 1100 मातृशक्तियों की कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा दो किमी लंबी नेशनल हाइवे पर भागवत कथा आयोजन स्थल तक पहुँची। इस दौरान मातृशक्ति नाचती गाती हुई चल रही थी। मगरा क्षेत्र में पहली बार आयोजित हो रही भागवत कथा व कलश यात्रा को देखने के लिये श्रद्वालुजनों का हुजूम उमड़ पड़ा। भव्य कलश यात्रा का पुष्पवर्षा के साथ ग्रामवासियों ने स्वागत किया। कलश यात्रा में सर्वश्री रावत राजपूत महासभा अध्यक्ष हरि सिंह सुजावत, गोपाल सिंह पीटीआई, महिला प्रदेशाध्यक्ष प्यारी कँवर मंडावर, बालू सिंह देवडूंगरी, शैलेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह मंडावर साथ-साथ चल रहे थे। कलश यात्रा में भीम, देवगढ़, टॉडगढ़, जस्साखेड़ा, मंडावर, काछबली, बग्गड, टोगी, कामलीघाट, ताल, बरार, ठिकरवास आदि मगरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक होकर भाग लिया।

paliwalwani

इन्होंने की शिरकत 

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा में सर्वश्री रावत राजपूत प्रदेशाध्यक्ष हरिसिंह सुजावत, संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई, किशन सिंह सुजावत, अभय सिंह मियाला, पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन, लक्ष्मण सिंह नाबरी, तोलु सिंह आडावाला, भीम सरपंच गिरधारी सिंह, डूंगाजी का गांव सरपंच भूपेंद्र सिंह, नेमी चंद खटीक, भंवर सिंह मंडावर, राजेन्द्र सिंह पंचवटी, अजमाल सिंह कामलीघाट, नारायण सिंह बग्गड़, हवलदार विरदसिंह, कैलाश नाथ, सूबेदार विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह ठिकरवास, रामलाल मेवाड़ा, राम सिंह गहलोत, मोहन सिंह सहित मगरा क्षेत्र के सर्वजातीय समाज बंधु मौजूद थे।

paliwalwani

मियाला में पधारने पर किया भव्य स्वागत

उत्तम स्वामी महाराज के मियाला पधारने पर बैंडबाजा सहित भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुष्प वर्षा के साथ चरणों में पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान स्वामी से आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्वालुजनों का हुजूम उमड़ पड़ा।

बाबा रामदेव मियाला मेले का शुभारंभ

प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बाबारामदेव मियाला मेले का शुभारंभ उत्तमस्वामी महाराज के सानिध्य में मियाला सरपंच विनीता सालवी की अध्यक्षता, राजसमंद जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी के मुख्य आथित्य तथा देवगढ़ प्रधान उम्मेद सिंह चुंडावत, पूर्व सरपंच पूरण सालवी, जयेंद्र सिंह टोगी, प्यारी कँवर मण्डावर, कृषि मंडी अध्यक्ष बालू सिंह रावत के विशिष्ट आथित्य में फीता काट कर किया। 11 सितंबर को मुख्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मगरा क्षेत्र के अतिरिक्त जयपुर, जोधपुर, पाली, उदयपुर, भीलवाड़ा, अहमदाबाद, राजकोट, गांधीधाम, बडौदा, सूरत समेत देश भर से नेजे लेकर श्रदालु पहुचेंगे।

सात दिन 2 बजे से पांच बजे तक होगी भागवत कथा

मगरा क्षेत्र के पवित्र धार्मिक नगरी मियाला में नेशनल हाइवे आठ पर के करीब गुरुकृपा फिलिंग स्टेशन के पास सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ उत्तम स्वामी महाराज के सानिध्य में रविवार को किया। भागवत कथा दिनांक 9 सितंबर से 15 सितंबर तक विशाल भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से पांच बजे तक होगी। इस हेतु विशाल पांडाल सजाया गया है। पांडाल की तैयारियों के दौरान सर्वश्री भागवत आयोजन समिति अध्यक्ष जयेंद्र सिंह टोगी, संयोजक हीरालाल चंदेल, रावत राजपूत महिला प्रदेशाध्यक्ष तथा मंडावर सरपंच प्यारी कंवर, रावत सेना जिलाध्यक्ष तथा भीम सरपंच गिरधारी सिंह, लक्ष्मण सिंह, मियाला पूर्व सरपंच पूरणमल सालवी, लाखागुड़ा पूर्व सरपंच लक्ष्मणसिंह के सान्निध्य में हुई। बैठक में भागवत कथा को लेकर पांडाल, व्यवस्था, प्रचार-प्रसार की चर्चा कर जिम्मेदारियां दीं।

paliwalwani

पालीवाल वाणी ब्यूरो- jaswant singh-mandawar...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News