राजसमन्द

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने किए श्री चारभुजा नाथ जी के दर्शन : पालीवाल प्रतिभाओं को दी शुभकामनाएं

राव दिलीप सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने किए श्री चारभुजा नाथ जी के दर्शन : पालीवाल प्रतिभाओं को दी शुभकामनाएं
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने किए श्री चारभुजा नाथ जी के दर्शन : पालीवाल प्रतिभाओं को दी शुभकामनाएं

विधायक दीप्ति माहेश्वरी, श्री चंद कृपलानी रहे मौजूद : समाजसेवी श्री नीरज राणावत ने किया स्वागत

  • चारभुजा : (राव दिलीप सिंह...✍️) राजसमंद के नाथद्वारा में विश्वास स्वरूपम कार्यक्रम में पहुची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया कार्यक्रम चारभुजा पहुंची. जहां श्री चारभुजा नाथ जी के दर्शन किए. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया रविवार को दोपहर 3ः30 पर हेलीकॉप्टर से मोयना चौराहे पर पहुंची जहां पर पूर्व चित्तौड़गढ़ विधायक श्री चंद कृपलानी, राजसमंद विधायक माहेश्वरी, यूथ केयर संस्थान सचिव नीरज राणावत सहित सैंकड़ो कार्यकर्ताओ ने पूर्व सीएम वसुंधरा का उपरणा व मेवाड़ी पगड़ी पहना स्वागत किया. मोयना चौराहा से कार द्वारा देव दर्शन करने चारभुजा मंदिर पहुची. जहां भगवान श्री चारभुजा नाथ जी के दर्शन किए.

पूर्व मुख्यमंत्री के श्री चारभुजा नाथ के दर्शन बाद चारभुजा के पंडित नाथूलाल गुर्जर एवं यूथ सोसल केयर संस्थान के श्री नीरज राणावत ने उनका भव्य स्वागत किया एवं वसुंधरा जी को भगवान चारभुजा नाथ जी के दर्शन किए. पंडित नाथु लाल गुर्जर ने उन्हें पान बीड़ा कर भेंट कर समाधान किया. कुछ देर रूककर मंदिर दर्शन किए उसके बाद चारभुजा में चल रहे 24 श्रेणी पालीवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पहुंचकर सभी प्रतिभाशाली को अपने/अपने क्षेत्र में प्रतिभा दिखाने एवं कार्य करने को लेकर शुभकामना देते हुए धन्यवाद दिया गया. कार्यक्रम बाद पूर्व सीएम हेलिकाप्टर से जयपुर रवाना हो गई. पुर्व सीएम ने इस पुरी यात्रा को धार्मिक यात्रा करार दिया. इस दौरान पूर्व भीम देवगढ़ विधायक हरि सिंह रावत, पूर्व भाजपा जिला मंत्री एवं पुर्व सरपंच खुमाण सिंह, आईडाणा समाजसेवी बाबूलाल कुमावत, कमला जोशी, राजेंद्र मेवाडा आदि उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News