राजसमन्द
कांकरोली क्षेत्र में कर्फ्यू : बाजार बंद
Kishan Paliwal-M. Ajnabeeराजसमंद । कांकरोली, राजसमंद शहर के सामने भगवानदास मार्केट के समाने फाइनेंस कंपनी के 11 पॉजिटिव कार्मिकों की लंबी लिस्ट होने से अब कांकरोली के बाजार बंद काने का निर्देश दिए। संपर्क हिस्ट्री वाले लोगों के नमूने लेने का कार्य शुरू कर दिया है। जल चक्की, सराफा बाजार, चल चक्की, पालीवाल मार्केट, नया बाजार, जेके रोड, चौपाटी बाजार,, विवेकानंद चौराहा, सहित कई बाजार पुलिस द्वारा बंद कराकर लोगों को घरों में जाने के लिए अपील की जा रही है। कांकरोली इलाके में 11 जनों को कोरोना संक्रमित वायरल पॉजिटिव आने पर कर्फ्यू की घोषणा के बाद कांकरोली बाजार पूरी तरह से बंद रहा। कांकरोली थाना प्रभारी टीना सोलंकी प्रशासन के आदेशों का पालन कराती हुई दिखाई दी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में राहत देते ही जिला मुख्यालय पर सड़कों पर चहल-पहल शुरू हो गई। लेकिन लोगो की लगातार लापरवाही के चलते आज एक फिर कांकरोली-राजसमंद में कर्फ्यू लगाया... जिसके चलते बाजार बंद हो गए...’कुछ लोगों की नासमझी फिर से लॉक डाउन या कर्फ्यू जैसे हालात बन लोगो ने बना दिए। एक वरिष्ठ समाजसेवक ने कहा कि प्रशासन ने ये छूट हम लोगों को राहत देने के लिए दी है, न कि कोरोना को आमंत्रण देने के लिए। कब किसको पता हमारे साथ रहने वाला व्यक्ति संक्रमित हो सकता है। कुछ पता थोड़े चलता है। दुकानदार तो नासमझ है, कम से कम नागरिकों को तो समझना चाहिए। वे क्यों भीड़ में खड़े होकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406