राजसमन्द

काबरा गांव के स्कूल में भावना जाट के लिए कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने किया हवन

शेखर पालीवाल
काबरा गांव के स्कूल में भावना जाट के लिए कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने किया हवन
काबरा गांव के स्कूल में भावना जाट के लिए कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने किया हवन

राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल  (Arvind Poswal) जिले के रेलमगरा में पहुँचे. वहां काबरा गांव की स्कूल में भावना जाट के लिए हवन किया और जीत की दुआ मांगी. ओलम्पिक मैच का लाइव प्रसारण गांव की स्कूल में दिखाया जा रहा हैं. राजसमंद जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर रेलमगरा उपखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव काबरा की रहने वाली बेटी पैदल चाल प्रतियोगिता में टोक्यो ओलंपिक पैदल चाल प्रतियोगिता में ले रही भाग. इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मनसुख डामोर, तहसीलदार ईस्वर लाल खटीक, प्रधान रेलमगरा, आदित्य प्रताप सिह, सरपंच दीपक सिंह, कोच प्रारंभिक कोच हीरालाल कुमावत, पिता शंकरलाल जाट, माता नोसर देवी, भ्राता प्रकाश जाट, स्कूल के प्रधानाचार्य, शांतिलाल प्रजापत, रेलमगरा थानाधिकारी आदि ग्रामीण मौजूद थे.

काबरा गांव के स्कूल में भावना जाट के लिए कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने किया हवन

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. शेखर पालीवाल...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News