राजसमन्द
चारभुजा महिला मंडल द्वारा गणपति महोत्सव में मनमोहक भजन प्रस्तृति
paliwalwaniराजसमंद. राणाराज सिंह कॉलोनी कांकरोली जिला राजसमंद, राजस्थान में राणाराज सिंह कॉलोनी वासियो द्वारा ’सुकून’ निवास पर गणपति महोत्सव के तहत चारभुजा महिला मंडल लावा सरदार द्वारा शानदार मनमोहक भजनो की प्रस्तुति दी गई.
श्रीमती जयमाला शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि पांच दिवसीय गणपति महोत्सव के दौरान रोज किये जा रहे है, नित्य नये-नये आयोजन. सोमवार को महिला मंडल द्वारा कीर्तन की है, रात बाबा, गजानन महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है, आदि भजनो की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम के दौरान जयमाला शर्मा, रीना आचार्य, विद्या श्रीमाली, छोटिया सेन, सुमन शर्मा, स्नेहलता शर्मा आदि ने भाग लिया व भजनो के कार्यक्रम को भव्य बनाया गया.