राजसमन्द

पालीवाल समाज के लिए गौरवशाली क्षण : पालीवाल फेसबुक के साथ जुड़ चला रही है डिजिटल बेटी अभियान : भावना महेश पालीवाल

Kishan Paliwal-M. Ajnabee
पालीवाल समाज के लिए गौरवशाली क्षण : पालीवाल फेसबुक के साथ जुड़ चला रही है डिजिटल बेटी अभियान : भावना महेश पालीवाल
पालीवाल समाज के लिए गौरवशाली क्षण : पालीवाल फेसबुक के साथ जुड़ चला रही है डिजिटल बेटी अभियान : भावना महेश पालीवाल

सीएससी ई-गवर्नेंस की सीएससी एकेडमी ओर फ़ेसबूक की संयुक्त पहल : डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना

देवगढ़ । सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस की सीएससी एकेडमी ओर फ़ेसबूक की संयुक्त पहल पर राजसमंद जिले के देवगढ़ की रहने वाली श्रीमती भावना महेश पालीवाल अब रोजगार ओर तकनीकि साक्षरता के लिए डिजिटल बेटी का प्रशिक्षण करा रही है। इस प्रोग्राम का उद्देशय ग्रामीणो क्षेत्रो में व्यवसाय करने वाली महिलाओं को मजबूत बनाकर डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना है ताकि वे अपने बिजनेस को बढ़ा सके ओर मार्केट तक पहुंच सके ये प्रोग्राम महिलाओं को उनके ओर उनकी कम्यूनिटी के लिए आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है, आजीविका के अवसर पैदा करके उन्हे सक्षम बनाता है। पालीवाल अभी तक 100 महिलों को डिजिटल बेटी का प्रशिक्षण दे चुकी है। श्रीमती भावना पालीवाल पिछले कई वर्षो से सरकार साथ जुड़कर डिजिटल साक्षरता ओर वित्तीय साक्षरता का लिए प्रयास कर रही है ओर इसके लिए उन्हे केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की पहली डिजिटल वेन भी प्रदान की गई है। 

● मिलेगी रोजगारपरक तकनीकी साक्षरता

फेसबुक योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को रोजगारपरक तकनीकी कौशल प्रशिक्षण देगी। इससे महिलाओं को मौजूदा मार्केट की डिमांड के हिसाब से नौकरी के लिए तैयार किया जा सकेगा। साथ ही उन्हें व्यक्तिगत जरूरत के लिए इंटरनेट साक्षरता, ऑनलाइन प्राइवेसी, ऑनलाइन सेफ्टी को लेकर जागरूक बनाना है। फेसबुक का मानना है है इससे महिला और पुरूष के बीच डिजिटल साक्षरता की कमी को दूर किया जा सकेगा।

● 2.50 लाख वीएलई को किया जाएगा प्रशिक्षित

फेसुबक ने भारत सरकार की मदद से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की 5000 ग्रामीण स्तरीय उद्यमी (वीएलई) का चुनाव करेगी, जिन्हें डिजिटल साक्षर किया जाएगा। वीएलई महिलाओं का चुनाव देशभर के 10 शहरों से होगा। इसमें जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, बिहार, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु हैं। योजना के तहत 3000 गांवों के 2.50 लाख ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। फेसबुक की मानें, तो डिजिटल बेटी प्रोग्राम शुरू करने का उद्देश्य ग्रामीण भारत की महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना है। इस कार्य में श्री महेश पालीवाल का मार्गदर्शन के साथ-साथ प्रशासकीय अधिकारियों की ओर से भी सहयोग भरपूर मिल रहा है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News