राजसमन्द

सभापति सुरेश पालीवाल ने किया डामरीकरण कार्य का श्रीगणेश

Suresh Bhatt
सभापति सुरेश पालीवाल ने किया डामरीकरण कार्य का श्रीगणेश
सभापति सुरेश पालीवाल ने किया डामरीकरण कार्य का श्रीगणेश

राजसमंद। नगर परिषद की ओर से शहर के वार्ड 17 के अन्तर्गत द्वारकेश चौराहा राड़ाजी बावजी से 50 फीट को जोडऩे वाले नए 60 फीट चौड़े सडक़ मार्ग पर डामरीकरण कार्य की शुरुआत को हुई। सभापति सुरेश पालीवाल ने विधिवत पूजन कर डामरीकरण कार्य का श्रीगणेश किया। इस दौरान परिषद आयुक्त ब्रजेश रॉय, क्षेत्रीय पार्षद कुलदीप पूर्बिया, पार्षद राजेश पालीवाल व दीपक शर्मा, सहायक अभियन्ता एसएल चंगेरीवाल, कनिष्ठ अभियन्ता नरेश सैनी सहित गणमान्य व्यक्ति तथा क्षेत्रवासी उपस्थित थे। इस मौके पर सभापति ने कहा कि यह नया मार्ग बनने से जहां बसों सहित अन्य वाहनों को आवाजाही में सुविधा रहेगी वहीं विभिन्न क्षेत्रों के लोगों तथा शहरवासियों की आवाजाही सुगम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के प्रयासों से निर्मित यह मार्ग जन सुविधार्थ काफी उपयोगी रहेगा। डामरीकरण का यह कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। इस दौरान एक-दो स्थानों पर मार्ग में आ रहे विद्युत खम्भों को हटाने के बारे में विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियन्ता से मौके पर बातचीत भी की गई। साथ ही आयुक्त रॉय ने राड़ाजी बावजी के पीछे व आसपास खड़े रहने वाले वाहनों को व्यवस्थित करने के बारे में अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देश दिए वहीं पिछले समय से अनुपयोगी पड़े ऑटोरिक्शा आदि भी मौके पर ही हटवाए गए।

पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News