राजसमन्द
द सेन्टा किड्स, सुभाष पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया
Suresh Bhatराजसमंद। द सेन्टा किड्स स्कूल में तुलसी साधना शिखर पर वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद अशोक टांक, विशिष्ठ अतिथि हेमन्त रज्जक, सूरजाराम जांगिड़, एलएन जांगिड़ थे। कार्यक्रम में नन्हेें-मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहन प्रस्तुतियां दी। वहीं बच्चों ने नाटक के माध्यम से यातायात नियम के बारे में बताया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरुस्कार भेंट किए गए। इस असर पर विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित था। इसी प्रकार भाणा ग्राम स्थित पर्ल ग्रेस एकेडमी स्कूल में मंगलवार को वार्षिक महोत्सव प्रज्जवल 2017 आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय पालीवाल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरटीई अधिकारी छगन पुर्बिया थे जबकि विशिष्ठ अतिििा तुलसीराम आमेटा, बाल सुधार कारागृह अधिकारी डॉ. सुरेश कुमावत, मनोहर मादेरचा एवं तुलसीराम कुमावत थे। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों और अभिभावकों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। संचालन उमेश कुमार ने किया।
12वीं के विद्यार्थियों को दी भावभीनी विदाई
सुभाष पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यम नरेश डांगी, विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद राकेश तेलंग थे। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिला शिक्षा अधिकारी डांगी ने कहा कि वर्तमान समय में संसाधनों की कोई कमी नहीं है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि उनका सार्थक उपयोग किया जाए। संस्था सचिव दुर्गादेवी कुमावत, मनोहर गिरि गोस्वामी, कृष्ण कुमावत द्वारा विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अन्त में प्रधानाचार्य अमृतलाल कुमावत, जयप्रकाश कुमावत एवं उदित सनाढ्य ने आभार व्यक्त किया।
राजसमंद। द सेन्टा किड्स स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान आयोजित समारोह में यातायात नियमों की जानकारी देते बच्चे तथा सुभाष पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते विद्यार्थी। फोटो-सुरेश भाट