राजसमन्द
विश्व महिला दिवस पर पंजीयन को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह
paliwalwaniराजसमंद। विश फाउण्डेशन एवं फिटनेस बाइट हेल्थ क्लब की ओर से विश्व महिला दिवस पर 8 मार्च को अणुव्रत विश्व भारती ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली वुमन ऑफ द ईयर-2017 प्रतियोगिता में पंजीयन को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। विश फाउण्डेशन एवं फिटनेस बाइट हेल्थ क्लब के बैनर तले जिले में पहली बार हो रहे इस अनूठे आयोजन के लिए 24 से 40 वर्ष तक की महिलाएं चार वर्गों वाइब्रेंट, सेंसुअल, स्ट्रॉन्ग व इंस्पायरिंग में हिस्सा ले सकेंगी। विनीता पालीवाल और अमित मिश्रा ने पालीवाल वाणी को बताया कि वाइब्रेंट वर्ग में तीन दिन में ही सर्वाधिक पंजीयन हुए हैं। युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह है। ग्रामीण महिलाएं भी पंजीयन करा रही हैं। हरेक वर्ग में अधिकतम 20 महिलाओं का पंजीयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। पंजीयन के लिए आवेदन शनिवार से फिटनेस बाइट हेल्थ क्लब से प्राप्त कर वहीं 5 मार्च तक जमा कराए जा सकेंगे।