राजसमन्द
एक शाम पाटीया महादेव के नाम विशाल भंजन संध्या का आयोजन
Suresh Bhat
बामन टुकड़ा । महाशिव रात्रि पर्व को लेकर जिले के केलवा क्षेत्र के बामन टुकड़ा ग्राम पंचायत स्थित पाटीया महादेव मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में जगदीश वैष्णव ने गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भजनों की इसी कड़ी में वैष्णव द्वारा बामन टुकड़ा में डंका बजा..., कालो गणो रूपालो गड़ाबोर वालो रे... आदि भजनों की प्रस्तुतियोंं पर श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम में किशोर लक्खा आदि ने भी अपने भजनों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम की इसी कड़ी में मनोज एवं रिया एण्ड पार्टी द्वारा कृष्ण सुदामा की झांकी के साथ ही महाकाल भस्म आरती का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया। रात्रि 12 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केलवा थानाधिकारी मय जाप्ता सहित शंकरलाल दवे, चतुर्भुज दवे, भगवानलाल दवे, लहरीलाल, जगदश दवे, भेरूलाल, बाबुलाल पालीवाल, गणेशलाल दवे, संजय जोशी, पंकज जोशी, सुरेश बागोरा, प्रकाश प्रजापत, मनीष जोशी व बालाजी मित्र मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कैलाश मित्र मण्डल धोईन्दा द्वारा विशाल भजन संध्या
शिवरात्रि महात्सव पर्व पर जिला मुख्यालय के उपनगर धोईन्दा में कैलाश मित्र मण्डल धोईन्दा द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें हिरालाल राव एण्ड पार्टी कोटड़ी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इसी प्रकार महाशिव रात्रि पर्व को लेकर जिले के केलवा क्षेत्र के बामनटुकड़ा ग्राम पंचायत स्थित पाटीया महादेव मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।
फोटो - शिवरात्रि पर धोईन्दा में कैलाश मित्र मण्डल द्वारा आयोजित भजन संध्या में प्रस्तुति देते कलाकार व उपस्थित श्रोतागण। सुरेश भाट