राजसमन्द

ओडीएफ करवाने को लेकर जनजागरूकता अभियान में मची होड़

Suresh Bhat
ओडीएफ करवाने को लेकर जनजागरूकता अभियान में मची होड़
ओडीएफ करवाने को लेकर जनजागरूकता अभियान में मची होड़

बिनोल। राजसमंद जिले में इन दिनों राजसमंद पंचायत समिति के एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों को सबसे पहले अपनी-सबसे पहले अपनी ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करवाने की सरपंच, ग्राम सेवक, रोजगार सहायक, स्थानिय जागरूक जनता सहित पुरे गांव वालों में होड़ मची हुई है। यहीं वाकया राजसमंद पंचायत समिति के बिनोल ग्राम पंचायत में रोज सुबह व शाम को दिखने को मिल रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीआर मीणा, एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, विकास अधिकारी प्रदीप कुमार इनाणिया के निदेर्शन में स्थानिय सरपंच सोहनीदेवी गुंजल, ग्राम सेवक राजेश जोशी के नेतृत्व में रोजगार सहायक नाथुलाल गुर्जर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राधा रेबारी, साक्षरता प्रेरक मदनलाल बैरवा, आशा सहयोगनियों एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मोर्निंग फोलोअप व इवनिंग फोलोअप करते हुए हर एक घरों में पहुंचकर खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरणा दे रहे है। इनके अलावा कई लोग प्रतिदिन अल सुबह उठकर अपनी पंचायत को ओडीएफ करवाने को लेकर जनजागरूकता अभियान चला रखा है जिससे काफी उत्साहित है।

फोलोअप कर खुले में शौच नहीं करने कि की अपील

वे रोजाना पंचायत क्षेत्र के करणपुरिया, सुथारों की भागल, रेबारियों की ढाणी, नया खेड़ा रघुनाथ पुरा सहित पंचायत मुख्यालय पर हर गली मोहल्लों में गुमकर वहां के निवासियों से हाथ जोडक़र येन केन प्रकार से मान मनुहार कर अपने घरों में बने शौचालयों के उपयोग करने का आग्रह कर रहे तथा साथ ही खुले में शौच नहीं कर अपने घर के अंदर ही शौचालय बनवाकर उसकों उपयोग में लेने की सलाह दे रहे है। पंचायत मुख्यालय सहित पंचायत में आने वाले गावों में बिना शौचालय वाले घरों में शौचालय निर्माण प्रगती पर है। जिसका समय-समय पर उच्च अधिकारी निरिक्षण कर रहे तथा शौचालय निर्माण कार्य में गती को तेज करने की बात बताते हुए पंचायत द्वारा की जा रही जागरूकता के लिए दाद दी। सरपंच सोहनीदेवी गुंजल ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे सभी अपने आवश्यक कार्य छोड़ पहले अपने घर में शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करें।
राजसमंद। राजसमंद पंचायत समिति के बिनोल ग्राम पंचायत को ऑडीएफ घोषित करने के लिए खुले में शौच करने वाले ग्रामीणों को घर में शौचालय बनाने के लिए अपील करते रोजगार सहायक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता। न्यूज सर्विस,फोटो-सुरेश भाट

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News